अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के एक छात्र दानिश रहीम ने एएमयू प्रशासन बड़ा आरोप लगाया है. छात्र दानिश रहीम का आरोप है कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की जिसकी वजह से उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। उससे PHD की डिग्री वापस मांगी जा रही है।
दानिश रहीम ने मीडिया को बताया कि 22 दिसंबर 2020 को जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनिवर्सिटी को संबोधित किया था, तो उनकी तारीफ में उन्होंने मीडिया को बाइट दी थी. इस वजह से भाषा विज्ञान विभाग के चेयरमैन प्रो. मोहम्मद जहांगीर ने उन्हें परेशान किया..
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक PHD स्कॉलर दानिश रहीम ने इस मामले में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए एक याचिका दायर की है। उसका कहना है कि AMU ने नोटिस भेजकर लिंग्विस्टिक की डिग्री लौटाने और इसके बदले में LAM में डिग्री लेने को कहा। और ये सब सिर्फ इसलिए क्योंकि मैने पीएम मोदी की तारीफ की थी .
दानिश का कहना है कि उसने एएमयू से भाषा विज्ञान में PHD की है। 9 मार्च 2021 को उसे डिग्री दी गई थी। उसकी सीनियर डॉ. मारिया नईम को पिछले साल नवंबर में PHD की डिग्री मिली थी। लेकिन, अब करीब 6 महीने के बाद मुझे डिग्री लौटाने को कहा जा रहा है..
इधर पूरे मामले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता सैफी किदवई ने आरोपों को पूरी तरह से निराधार करार दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि दानिश ने भाषा विज्ञान विभाग के एलएएम पाठ्यक्रम में एमए और PHD किया है, जो भाषा विज्ञान में PHD की डिग्री भी प्रदान करता है। चूंकि उन्होंने LAM में MA किया है, इसलिए उन्हें LAM में PHD की डिग्री प्राप्त करनी चाहिए।
बता दें आपको ये कोई पहला मामला नहीं है जब AMU विवादों में हैं इससे पहले भी कई मामलों में AMU प्रशासन विवादों में रहा है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.