पंजाब राज्य का चुनावी समर दिलचस्प मुकाबले की तरफ आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है जो लोग वहां बीजेपी को कुछ भी नहीं मान कर चल रहे हैं उन्हें यह जान लेना चाहिए कि पंजाब में 40 फ़ीसदी हिंदू वोट है। पंजाब में अभी हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं के बाद यह 40 फ़ीसदी हिंदू डर कर दुबका हुआ है क्योंकि इन हिंदुओं को 80 के दशक में पंजाब का आतंकवाद याद है।

कुछ विश्लेषक कहते हैं कि पंजाब में भाजपा को एक भी सीट नही मिल रही । दरअसल पंजाब में 40% हिन्दू रहता है । आज के इस माहौल में ये vote सीट में तब्दील होने में कितनी देर लगेगी ???? हाल ही में किसान जत्थेबंदियां पंजाब के चुनावी समर में कूद गई हैं। ये कैप्टन अमरेंद्र सिंह की गेम है । 40% हिन्दू vote BJP – अमरेंद्र सिंह के पीछे लामबंद हो रहा है । 


56% सिख वोट कितनी जगह बंटेगा इसकी गिनती नही। अकाली, कांग्रेस, AAP, किसान पार्टी – संयुक्त समाज मोर्चा SSM। शहरी क्षेत्र में तो SSM को vote नही मिलेगा पर ग्रामीण इलाकों में SSM 5000 से ले के 10,000 तक वोट काटेगी हर सीट पे । इससे AAP , Congress , अकाली को बराबर नुकसान होगा ।वैसे मालवा belt में AAP को ज़्यादा नुकसान होगा ।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.