क्रिकेटर विराट कोहली का बल्ला नहीं चल रहा है तो अब उन्होंने जुबान को चलाना शुरू कर दिया है, दीपावली पर बिन मांगे ज्ञान देने पर विराट कोहली की बदजुबानी से उनके फैंस बेहद नाराज हैं। जिस तरह से विराट कोहली ने दीपावली पर वीडियो बनाकर पटाखे न जलाने की अपील की उसके बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली की कलई खोलनी शुरू कर दी।


भारत देश में ये परिपाटी है कि अगर आप हल्के से सेलिब्रेटी बन गए हैं तो हिंदू धर्म, परंपरा और पर्वों का मजाक बनाना शुरू कीजिए, आपको लिबरल मीडिया के द्वारा हाथोंहाथ लिया जाएगा। विराट कोहली ने भी इसी घिसीपिटी लकीर पर अपनी जीभ रखी और वीडियो बनाकर पटाखे न जलाने की अपील कर डाली, मगर जागृत देश की जनता ने कोहली की नाक को रगड़ दिया। 


ये वो विराट कोहली हैं जो अपने जन्मदिन पर दुबई में लाखों के पटाखे फोड़ते हैं और दीपावली पर जनता को ज्ञान देते हैं। ये वो विराट कोहली हैं जो IPL के मैच में चौके-छक्के पर होने वाली आतिशबाजी पर मौन साध लेते हैं। ये वो विराट कोहली हैं जो प्राइवेट जेट से यात्रा करते हैं और पैसा मिसयूज करते हैं। ये वो विराट कोहली हैं जिनके कुत्तों का खर्च आम आदमी के बजट से दोगुना है। 


Bentley Continental Flying Spur और Bentley Continental GT के अलावा विराट ने हाल ही में नई BMW 7 सीरीज भी खरीदी है। उनके गैराज में Audi R8 V10, Audi Q7, Land Rover Range Rover Autobiography, Audi A8L, Audi RS5, Audi S5 समेत कई लग्जरी कारें हैं। वहीं विराट ऑडी के ब्रांड अंबेस्डर भी हैं। वहीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के पास भी Rover Range Rover Autobiography जैसी लग्जरी कारें हैं। ये कारें स्पीड तब पकड़ती हैं जब तेजी से पेट्रोल फूंकती हैं और इसके बदले में पर्यावरण में बहुत Co2 उत्सर्जित करती हैं। विराट कोहली जवाब दें कि पर्यावरण में इतना कार्बन उत्सर्जन उनकी महंगी लक्जरी गाड़ियां करती हैं तो वो किस मुंह से हिंदुओं को दीपावली पर पटाखे न फोड़ने का ज्ञान दे रहे हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.