उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता में वापसी के साथ ही सीएम योगी एक बार फिर पूरे एक्शन के साथ काम में लग गए हैं, योगी जी एक बार फिर अपराध और अपराधियों का उत्तर प्रदेश की जमीन से नामोनिशान मिटाने के लिए फिर से काम में जुट गए है.
बुधवार को हजरतगंज के बालू अड्डा में एलडीए की टीम ने BSP नेता फहाद और याजदान बिल्डर की 50 करोड़ की अवैध इमारत पर बुलडोजर चला दिया . दावा किया जा रहा है कि बीएसपी के नेता ने लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से अपार्टमेंट बना लिया है. मामले में कई बार नोटिस जारी किया जा चुका था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गई . वही सरकार की कार्रवाई पर भड़के बिल्डर के गुर्गे मारपीट पर उतारु हो गए । पुलिस की टीम जब वहां पहुंची तो तब जाके मामला शांत हुआ.
लखनऊ में BSP नेता फहाद के अवैध आपर्टमेंट पर चला प्रशासन का बुलडोजर pic.twitter.com/V4ITsQY5Pc
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) March 30, 2022
साभार-Newsroom Post
दरअसल 2017 में जब योगी जी सूबे के मुख्यमंत्री बने थे तभी उन्होंने ये साफ कह दिया था कि यूपी में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. ठीक उसी अंदाज में योगी जी फिर यूपी में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे एक्शन के साथ काम में जुटे है. शायद इसीलिए अपराधी खुद थाने में आकर सरेंडर कर रहे हैं और भविष्य में अपराध न करने की कसम खा रहे हैं. दरअसल औरैया जिले में 25 हजार का इनामी वांछित सोनू पांडेय थाने में सरेंडर करने पहुंचा और उसके हाथ में एक तख्ती थी जिसपर लिखा था ”अब भविष्य में कोई अपराध नहीं करुंगा”
25 हजार का इनामिया वांछित सोनू पांडेय ने हाथ में "भविष्य में अपराध न करने की तख्ती" लेकर किया सरेंडर
औरैया सदर कोतवाली में दर्ज मुकदमें में तीन में से दो ने किया सरेंडर pic.twitter.com/puSV5fdZaU
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) March 29, 2022
जाहिर है योगी जी के सत्ता में आने के बाद से ही अपराधी न सिर्फ खुद थाने आकर सरेंडर कर रहे हैं बल्कि अपराध से भी तौबा कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है ये सीएम योगी का प्रदेश है.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.