कांग्रेस पार्टी भले ही इन दिनों सियासी उठापटक से गुजरी रही है लेकिन गांधी परिवार में सब कुछ सामान्य ही लग रहा है तभी तो राहुल गांधी इन दिनों बिना किसी चिंता के पार्टी मना पा रहे हैं. दरअसल राहुल गांधी इन दिनों नेपाल में हैं जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में राहुल गांधी एक नाइटक्लब पब में बड़े ही कूल-डूड अंदाज में टीशर्ट और जींस पहने दिखाई दे रहे हैं. जहां तेज संगीत के बीच वे पार्टी इंजॉय करते दिख रहे हैं। बात सिर्फ नाइटक्लब में पार्टी तक की नहीं है. असली हंगामे की वजह तो कुछ और ही है. नाइटक्लब में दमदमाता हुआ डीजे, तेज आवाज में झन्नाटेदार म्यूजिक और मदमस्त अंदाज में झूमते लोग. राहुल के बगल में एक लड़की है, सारा मसला इसी लड़की के इर्द-गिर्द घूम रहा है. जिसे लेकर राहुल गांधी ट्रेंड हो रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो में राहुल गांधी जिस महिला के साथ बातें करते दिख रहे हैं। उसके बारे में नेटिजन्स का दावा है कि यह महिला नेपाल में चीन की राजदूत होउ यांकी है। इस वीडियो के सामने आने के बाद राहुल गांधी कई तरह के सवालों के घेरे में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि कहीं ये राहुल की चीनी कनेक्शन तो नहीं है? हालांकि काठमांडू पोस्ट के मुताबिक राहुल अपनी एक महिला मित्र सुम्निमा उदास की शादी में शामिल होने नेपाल गए हैं और फिलहाल काठमांडू के मैरियट होटल में ठहरे हुए हैं।

इस वीडियो के सामने आने बाद बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है। इस दौरान बीजेपी के कई नेताओं ने राहुल की नेपाल यात्रा पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी के पार्टी वाले वीडियो को शेयर करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा, रेगुलर पार्टीज, वैकेशन, हॉलिडे, प्लेजर ट्रिप्स, प्राइवेट फॉरेन विजिट आदि अब देश के लिए नई बात नहीं है. एक निजी नागरिक के लिए यह कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन एक जब एक सांसद, एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल का स्थायी मालिक जो दूसरों को उपदेश देता रहता है.

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने राहुल गांधी के वीडियो को जारी करते हुए लिखा, जब मुंबई पर आतंकी हमला हुआ था, उस समय भी राहुल गांधी एक नाइट क्लब में थे. अब जब उनकी पार्टी संकट में है तब भी वे नाइट क्लब में हैं.

दरअसल कांग्रेस की ओर से मंगलवार रात पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा गया था, ‘देश में संकट छाया है, मगर साहेब को विदेश भाया है।’ जिसे लेकर राहुल पूरी तरह से बीजेपी के निशाने पर आ गये हैं . देखा जाए तो आज पार्टी जिस सियासी संकट से गुजर रही है वो किसी से छिपी नहीं है. वैसे भी राहुल गांधी पर उनकी पार्टी को बीच मझधार में छोड़ हमेशा विदेश चले जाना का आरोप लगता रहा है।

मतलब साफ है, एक बार फिर कांग्रेस के युवराज राजनीतिक मुसीबतों से घिर चुके हैं, इससे पहले कई सारे विवाद को लेकर राहुल गांधी सवालों के कटघरों में खड़े हो चुके हैं, ऐसे में इस बार कांग्रेस की डूबती नैया को और डुबोने में कहीं ये वीडियो अपना काम ना कर दे ?

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.