उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 5 मुस्लिम परिवारों द्वारा हिंदू धर्म में वापसी करने का मामला सामने आया हैं. इन सभी परिवारों ने 18 वर्ष पहले अपना हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाया था. आज मुजफ्फरनगर के बघरा ब्लॉक में स्थित आर्य समाज मंदिर योग साधना यशवीर आश्रम में हवन यज्ञ कर उन्हें हिंदू धर्म में वापसी दिलाई गई. इस दौरान सभी परिवारों के सदस्यों के गले में फूलों की माला पहनाई गई और उनका स्वागत किया गया. इस दौरान गायत्री मंत्री और ओम उच्चारण का जाप कराया गया और परिवार के सदस्यों को जनेऊ भी धारण कराया गया।
18 वर्ष पहले ये पांचों परिवार हिंदू ही थे. उस समय उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन किया था और मुस्लिम बन गए थे. आज आर्य समाज मंदिर में हवन यज्ञ कर उनका शुद्धिकरण कराया गया और हिंदू धर्म में वापसी दिलाई गई. इस दौरान आर्य समाज मंदिर के स्वामी यशवीर महाराज ने आरोप लगाया कि जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब कुछ मौलवियों ने मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत और रामपुर समेत कई ज़िलों में घूमकर गरीब तबके के हिंदू परिवारों पर दबाव बनाकर उनका मुस्लिम धर्म में जबरन परिवर्तन कराया. उन्होंने कहा कि, जिन परिवारों ने इसका विरोध किया तो उन्हें डराया-धमकाया गया. इतना ही नहीं हिंदू धर्म के परिवारों को जेल भिजवाने तक की बात कही गई और मुस्लिम धर्म अपनाने की बात कही।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.