आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. गुरुवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर तिहाड़ भेज दिया है. अमानतुल्लाह पर सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में कार्रवाई की गई है. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का विरोध कर रहे आप विधायक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.
जैसे ही अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया बिना समय गवाएं विधायक की पत्नी शाफिया ने विक्टिम कार्ड खेलना शुरू कर दिया. पुलिस की कार्रवाई के बाद अमानतुल्लाह की पत्नी ने उनके ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि ओखला से विधायक मेरे शौहर अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस पकड़ कर ले गयी, पिछले 4-5 घंटों से उनकी कोई खबर नहीं है. मुझे डर है कि उनके साथ कोई अनहोनी ना हो, उनकी जान को खतरा है.
ओखला से विधायक मेरे शौहर अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस पकड़ कर ले गयी, पिछले 4-5 घंटों से उनकी कोई ख़बर नहीं है। मुझे डर है कि उनके साथ कोई अनहोनी ना हो, उनकी जान को ख़तरा है।
Shafia,
Wife of Amanatullah Khan @CPDelhi @CMODelhi @DCWDelhi @DelhiPolice— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) May 12, 2022
इतना ही नहीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में बीजेपी के खिलाफ विरोध की भी अपील कर डाली, ट्वीट में लिखा कि “अमानुतल्लाह खान को जनता की आवाज़ बुलंद करने पर सलाखों के पीछे भेजा गया है।ओखला की आवाम से मेरी गुज़ारिश है कि गिरफ्तारी के विरोध में कल सुबह 9 बजे से शाम 5बजे तक अपनी दुकानों को बंद रखे ताकि हम ज़ालिम भाजपा सरकार को बता सकें कि आवाम अपने विधायक के साथ खड़ी है।”
अमानुतल्लाह खान को जनता की आवाज़ बुलंद करने पर सलाखों के पीछे भेजा गया है।ओखला की आवाम से मेरी गुज़ारिश है कि गिरफ्तारी के विरोध में कल सुबह9बजे से शाम5बजे तक अपनी दुकानों को बंद रखे ताकि हम ज़ालिम भाजपा सरकार को बता सकें कि आवाम अपने विधायक के साथ खड़ी है।
Shafia
Wife of Amanat— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) May 12, 2022
बस क्या था उनके इतने ट्वीट करने के बाद ही उनके चाहने वालों ने ट्वीटर पर ओखला की दुकानों को बंद रखने की भी घोषणा कर दी.
ओखला विधायक @KhanAmanatullah के गिरफ्तारी के विरोध में कल पूरा ओखला रहेगा बंद pic.twitter.com/WMgC0HP3k0
— TPI News (@tpinews_) May 12, 2022
ये पहली बार नहीं है जब आम आदमी पार्टी ने विक्टिम कार्ड खेला है इससे पहले भी दिल्ली दंगे के मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड ताहिर हुसैन के जेल जाने के बाद भी इन्हीं अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट करके दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल से गुजारिश की थी कि वह ताहिर हुसैन के परिवार को सुरक्षा दे। ट्वीट में उन्होंने कहा था कि ताहिर हुसैन के बच्चे आज मुझसे मिले और रोते हुए मुझसे कहा कि हमारा क्या क़ुसूर है? डर की वजह से आज हम अपने ही घर में नहीं रह पा रहे हैं, राज्यपाल साहब से मेरी गुज़ारिश है कि ताहिर हुसैन की फैमिली को सुरक्षा दी जाए।”
देखा जाए तो इस बार भी कुछ वैसा ही होता दिख रहा है फर्क बस इतना है कि इस बार कैरेक्टर बदल गए हैं लेकिन स्क्रिप्ट वही पुराना विक्टिम कार्ड वाला ही है .
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.