हैदराबाद के नागराजू की दर्दनाक कहानी एक बार फिर दोहरायी गयी है, इस बार अंतर बस इतना है कि जगह बदल गयी है, किरदार बदल गये हैं. दरअसल कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में 25 साल के हिंदु युवक विजय कांबले का एक मुस्लिम लड़की से प्रेम संबंध चल रहा था. लेकिन ये संबंध लड़की के भाइयों को मंजूर नहीं था. इसी बात से नाराज लड़की के भाई और उसके दोस्तों ने चाकू और रॉड से विजय पर हमला कर उसकी जान ले ली. हालांकि पुलिस ने विजय कांबले की हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शहाबुद्दीन जिसकी उम्र 19 साल और दूसरे की नवाज के रूप में हुई है। वहीं मृतक की मां ने कहा कि शहाबुद्दीन करीब छह महीने पहले उनके घर आया था और उसने विजय को अपनी बहन के साथ रिश्ता नहीं रखने की चेतावनी दी थी।
कलबुर्गी की एसपी के मुताबिक वारदात को सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वाडी रेलवे स्टेशन के एक पुल के पास अंजाम दिया गया। एसपी ने कहा कि विजय के गले पर चोट और सिर पर चोट के कई निशान मिले थे। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।
Vijay Kumar was murdered by two men namely Shahabuddin & Nawaz on May 25 because of his friendship with Shahbuddin's sister. Last year the accused had assaulted Vijay & warned him against speaking to his sister. Both accused are in police custody: Isha Pant, SP Kalaburagi pic.twitter.com/JR6TtesTSV
— ANI (@ANI) May 27, 2022
वहीं इस मामले में बीजेपी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जो लोग दलितों के नाम पर अपनी राजनीति करते हैं वो दलित युवकों की हत्याओं पर क्यों चुप है ?
Shahabuddin & Nawaz attacked and stabbed 25-year-old Dalit man Vijaya Kamble because he loved a Muslim girl.. After Nagaraju, one more such instance but those who trend #DalitLivesMatter / chant Jai Bheem Jai Meem, do vulture politics are selectively silent today! Guess why? pic.twitter.com/YhWCuokbs9
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) May 27, 2022
कुछ दिनों पहले ठीक इसी तरह हैदराबाद में नागराजू को उसकी प्रेमिका के भाइयों ने बीच चौराहे पर तलवार से काट दिया था. क्योंकि नागराजू ने भी मुस्लिम लड़की से प्यार कर शादी की थी. यह पूरी तरह से साफ है कि चाहे हैदराबाद का नागराजू हो या फिर कर्नाटक के विजय कांबले. इन दोनों की हत्या एक विशेष धर्म और एक विशेष जाति से संबंधित होने की वजह से की गई.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.