इस समय पूरे देश में नुपुर शर्मा के मामले को लेकर घमासान मचा हुआ है लेकिन इस बीच कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें नैतिकता की समझ हो या ना हो वो नैतिकता का पाठ पढ़ाने में पीछे नहीं रहते. इस लिस्ट में वामपंथी गैंग के कुछ पत्रकार, बुद्धजीवी तो पहले से ही मौजूद थे लेकिन अब इसमें एक और नाम गीतकार जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर का भी जुड़ गया है. वैसे जावेद अख्तर अपने बड़बोले बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन बॉलीवुड की खस्ता हालत देख कर फरहान भी शायद नये काम की तलाश में हैं, तो भला इससे अच्छा काम इनके लिए क्या हो सकता है !
दरअसल विवादित बयान को लेकर बीजेपी के नुपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने के बाद भी कुछ लोगों को शांति नहीं मिली है, फरहान अख्तर का भी कुछ ऐसा ही हाल है. फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “A forced apology is never from the heart यानि जबरदस्ती निकलवाई हुई माफी दिल से निकली हुई माफी के सामने कुछ नहीं होती!” इस तरह के ट्वीट से तो साफ लग रहा है कि फरहान खान के दिल को इतने से सुकून नहीं मिला है. वैसे उनसे उम्मीद भी क्या की जा सकती है तालीम भी तो अब्बा जावेद अख्तर से मिली है.
A forced apology is never from the heart.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) June 5, 2022
सवाल ये कि फरहान अख्तर ने जब टीवी डिबेट के बाद नुपुर शर्मा को बलात्कार की धमकी मिल रही थी तो एक शब्द नहीं बोला। अब “सर तन से जुदा” गैंग को उकसाने का काम कर रहा है कि अभी “काम अधूरा” है। मतलब नुपुर शर्मा का माफीनामा इनकी लिए काफी नहीं है . जिस तरह से फरहान ने ट्वीट किया है उससे लगता है कि नुपुर शर्मा के साथ बहुत कुछ होना बाकी है . ट्वीट के शब्द और भाव तो कुछ ऐसा ही इशारा कर रहे हैं.
वैसे फरहान की भारत विरोधी मानसिकता कोई नई नहीं है. जब CAA विरोधी आंदोलन अपने चरम पर था तो फरहान ने एक ही ट्वीट में अपनी भारत विरोधी मानसिकता को दिखाते हुए ट्विटर पर लिखा, “यहां जानिए कि आखिर क्यों यह विरोध जरूरी है। 19 दिसंबर को मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में मिलते हैं। सोशल मीडिया से विरोध करने का समय खत्म हुआ।”
इसलिए फरहान अख्तर जैसे लोगों से हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है .
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.