उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा एक बड़ा मुद्दा है। जाट और गुर्जर समुदाय के बीच कांवड़ यात्रा को काफी पवित्र माना जाता है। इसके लिए समाज की बड़ी आस्था रही है। समाजवादी पार्टी के सरकार के कार्यकाल में कांवड़ यात्रा पर रोक लगाए जाने का मामला उठाकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष की कमजोर नस को दबाने की कोशिश की है। उन्होंने सीधे-सीधे पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला बोला। योगी ने कहा कि जब हमारी सरकार आई, तो हमने कांवड़ियों को फूलों की पंखुड़ियों से सम्मानित करने और दंगाइयों पर नज़र रखने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए। अब कांवड़ यात्रा होती है और माहौल खराब नहीं होता है।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में कांवड़ यात्रा पर रोक लगाने की बात कही गई थी।। दरअसल कावड़ यात्रा हरिद्वार से बिजनौर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद बुलंदशहर गाजियाबाद मेरठ जैसे इलाकों से गुजरती है जहां पर मुस्लिम जनसंख्या बहुलता के साथ मौजूद है ऐसे में अक्सर कावड़ यात्रा के दौरान सांप्रदायिक विवाद होते हैं क्योंकि कावड़िया जिस रास्ते से गुजरते हैं वहां मुस्लिम नवयुवक उन्हें परेशान करते हैं।

ऐसे में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आई तो कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल वर्षा की गई और इस खबर ने पूरे देश का ध्यान बटोरा था जाहिर सी बात है कि कांवड़ यात्रा जैसी पवित्र यात्रा को यदि जारी रखना है तो प्रदेश की जनता को समझना होगा उन्हें अपने सही वोट का इस्तेमाल कहां करना है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.