समाजवादी पार्टी के कई नेता ऐसे हैं, जो आए दिन सोशल मीडिया पर सरकार और सरकार की नीतियों के खिलाफ जहर उगलते हैं या फिर कुछ न कुछ बेतुका बयान देते रहते हैं। इन्हीं में से एक हैं अखिलेश यादव के बड़े ही प्रिय शफीकुर्रहमान बर्क. समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार जनसंख्या नियंत्रण कानून लाए जाने के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बेतुका बयान दिया है.
सांसद शफी कुर्र रहमान बर्क ने अपने हालिया बयान में कहा कि ‘औलाद पैदा करने का जाती तौर पर इंसान से कोई ताल्लुक नहीं है, बच्चे पैदा करने का ताल्लुक अल्लाह से है, अल्लाह जब बच्चा पैदा करता है तो उसके खाने-पीने का इंतजाम करके दुनिया में भेजता है’. इतना ही नहीं सांसद महोदय ने सरकार को नसीहत देते हुए कह डाला कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के बजाय मुसलमानों के लिए तालीम का इतंजाम करें. जब उन्हें तालीम मिलेगी और हमारे लोग शिक्षित होंगे तो बढ़ती आबादी की समस्या का समाधान खुद ही हो जाएगा.
दरअसल सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि जब हम परिवार नियोजन की बात करते हैं तो हमें ध्यान में रखना होगा कि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था , “ऐसा न हो कि किसी एक वर्ग की आबादी बढ़ने की स्पीड ज्यादा हो और जो मूल निवासी हों, उनकी आबादी को जागरूकता के प्रयासों से नियंत्रित कर दिया जाए।”
Lucknow | When we talk about family planning or population stabilisation, we must keep in mind that population control programs should be carried out successfully. It should not result in any demographic imbalance. We must all together partake in an awareness program: UP CM pic.twitter.com/DWq4bv80nV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2022
इसी बयान पर पलटवार करते हुए बर्क ने कहा, ‘सरकार मुस्लिमों का हौसला तोड़ने के लिए कभी मुस्लिमों की आबादी कम होने की बात कहती है, तो कभी बढ़ती आबादी के लिए मुस्लिमों को जिम्मेदार बताती है. बीजेपी देश में बेरोजगारी, महंगाई जैसी समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एक प्रोपेगेंडा के तहत इस तरह की बयान बाजी कर रही है.’
आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले साल भी 11 जुलाई 2021 को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर इन जनाब के मुंह से जहर ही निकला था . इन्होंने अपने बयान में कहा था “बीजेपी सरकार चलाने में फेल हो गई है। वह नए-नए कानून लाकर जनता को उलझाना चाहती है। दुनिया को रब ने पैदा किया है। दुनिया में कितने लोग पैदा होंगे ये कुदरत के हाथ में हैं। कुदरत से नहीं टकराना चाहिए। पैदाइश अल्लाह का कानून है और कुदरत से टकराना ठीक नहीं है। इससे नुकसान ही होगा”।
अपने बेतुके बयान को सही ठहराने के लिए शफीकुर्रहमान बर्क ने आगे कहा कि “अगर आबादी ज्यादा घट गई और किसी मुल्क से लड़ाई हो गई तब क्या होगा? कुदरत से टकराना ठीक नहीं, इससे नुकसान ही होगा। सांसद ने कहा कि जो जनसंख्या कानून लाने की बात हो रही है उससे आवाम का हित नहीं होगा। अल्लाह को जिसे पैदा करना है उसे कौन रोक सकता है? वह तो पैदा होगा ही। चाहे गरीब हो या अमीर सभी को खाना अल्लाह के रहमों करम से मिलता है। जनसंख्या कानून से कोई लाभ नहीं होने वाला”।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.