सम्पत सारस्वत मिले कर्नाटक महामहिम से, सामाजिक सुरक्षा रहा मुख्य मुद्दा…
लेखक तथा प्रसार भारती में राष्ट्रीय मुद्दों में समीक्षक सम्पत सारस्वत बामनवाली, कर्नाटक महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत से सामाजिक सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर मिले, पूरे हिंदुस्तान में जहां आजकल जाति और धर्म को लेकर आमजन अपनी बात रखने और प्रतिक्रिया व्यक्त करने में डर रहा है एक ऐसा माहौल तैयार करने का प्रयास हो रहा है जहां आमजन में धर्म और जाति संबंधित बात करने में भय का माहौल है ऐसी व्यवस्था बदलनी चाहिए, समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार की है देश में आमजन ये चाहता है कि मुख्यधारा में बैठे राजनीतिक लोग इस विषय पर गंभीरता से सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी लेवे, इसके अलावा अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली के सदस्य सम्पत सारस्वत ने केंद्र सरकार व राज्य सरकारों द्वारा जारी बजट सही जगह सही व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए भी केंद्रीय और राज्य स्तरीय कमिटी बनाने का प्रस्ताव दिया ताकि जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे सहयोग की समीक्षा हो सके।
ये मुलाकात महामहिम श्री के साथ राज भवन बैंगलोर में हुई तथा मुलाकात के दौरान अपने द्वारा लिखी पुस्तक “जिंदगी – मुफ्त या संवेदनशील” भी महामहिम जी को भेंट की। सम्पत सारस्वत का स्थानीय सामाजिक बंधुओ द्वारा भव्य सम्मान किया गया तथा सभी ने इस कदम की जमकर सराहना की, ज्ञात रहे कि गत दिनों राजस्थान महामहिम जी से भी सम्पत सारस्वत ने इसी मुद्दे पर मुलाकात की और मजबूती से अपनी बात रखी और अवगत करवाया था कि आने वाले दिनों में राज्य में चुनाव है और इन चुनावों के मध्यनजर किसी भी प्रकार की कोई धार्मिक या जातीय भावनाओ को भड़काने वाली घटना ना हो इस बात का ख्याल रखा जाए क्योंकि राजनीतिक दल इसे केवल वोट की राजनीति से देखते है जिसके फलस्वरूप वो समय समय पर ऐसे हालातों को जाति व धर्म के चश्मे से देखते हुए चुप्पी साधे रहते । इस मुलाकात के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे ।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.