बिहार में राजनीतिक सरगर्मी के बीच सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में एक सरकारी उर्दू स्कूल में तिरंगा की जगह सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया यानि SDPI का झंडा फहराने का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र में उर्दू प्राथमिक विद्यालय सोहडीह में SDPI का झंडा फहराने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है और अब मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
रिपोर्ट के मुताबिक सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि कुछ लोग जिनमें बच्चे भी शामिल हैं, SDPI के लाल-हरे रंग के झंडे के नीचे खड़े होकर उसे सलामी दे रहे हैं। कुछ युवकों ने SDPI लिखा लाल-हरे रंग का पट्टा भी गले में पहन रखा है। नीचे जमीन पर भी झंडे की आकृति बनी है। SDPI लिखा है और फूल गिरे हैं। इससे पता चल रहा है कि झंडे को ठीक उसी तरह फहराया गया है, जैसे आम तौर पर तिरंगा फहराया जाता है।
फोटा साभार
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार शरीफ के SDM कुमार अनुराग ने कहा कि स्कूल परिसर में SDPI का झंडा फहराया जाना खुलेआम कानून का उल्लंघन है। फोटो किस महीने की है, इसकी जांच की जा रही है। जो भी लोग इसमें शामिल हैं, फोटो से पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन को इस मामले की जानकारी है या नहीं, उनसे भी इस संबंध में पूछा जाएगा। अगर इसमें स्कूल का रोल मिला तो उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें आपको जुलाई में पटना पुलिस की कार्रवाई के बाद फुलवारी शरीफ से PFI से जुड़े कुछ संदिग्ध पकड़े गए थे। इन पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप है . SDPI इसी PFI का राजनीतिक संगठन है। जांच एजेंसियों ने इन दोनों संगठनों से जुड़े लोगों पर देशविरोधी और आतंकी कामों में शामिल होने के आरोपों पर कार्रवाई की है।
जाहिर है ऐसे में CM नीतीश कुमार के गृह जिले में तिरंगे की जगह SDPI का झंडा फहराना वाकई हैरत की बात है. वो भी एक सरकारी उर्दू स्कूल में. साथ ही सवाल ये कि आखिर स्कूल में SDPI के झंडे का क्या काम है ?
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.