बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बॉयकॉट जिस तरह से हो रहा है शायद ही किसी फिल्म का विरोध इस तरह से किया गया हो. लाल सिंह चड्ढा को आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है. लेकिन जिस तरह से फिल्म का शुरूआत से विरोध हो रहा है उसे देखते हुए अच्छे आसार नजर नहीं आ रहे. बॉयकॉट कैंपेन के बीच 11 अगस्त को फिल्म रिलीज होने वाली है. लेकिन इन सबके बीच जिस तरह से फिल्म की कमजोर एडवांस बुकिंग की खबरें आ रही हैं वो मिस्टर परफेक्शनिस्ट के साथ ही उनकी फिल्म के वितरकों के लिए भी चिंताजनक बात है. सोशल मीडिया में वायरल हो रही ही एडवांस बुकिंग की स्क्रीन शॉटस बता रही है कि फिल्म का हश्र क्या होने वाला है !
दरअसल चार साल के गैप के बाद आमिर खान की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. जाहिर है इस बीच कई दर्शकों ने हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ देख ली होगी. जो कि एक ऑलटाइम क्लासिक हिट रही है. ऐसे में फॉरेस्ट गंप की रीमेक लाल सिंह चड्ढा को दर्शक क्यों देखेंगे ? ये भी एक कारण है आमिर खान की लाल सिंह नहीं देखने का. लेकिन लाल सिंह चड्ढा की कमजोर एडवांस बुकिंग को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म को लेकर किसी तरह का एक्साइटमेंट दर्शकों के बीच नजर नहीं आ रहा है. ये अलग-अलग शहरों में हो रही एडवांस बुकिंग को देख कर आप बखूबी समझ सकते हैं.
Patna #BoycottLalSinghChadha https://t.co/XkGPQj1NIA
— Kreately.in (@KreatelyMedia) August 9, 2022
Solapur #BoycottLalSinghChadha https://t.co/St1oO7JzCN
— Kreately.in (@KreatelyMedia) August 9, 2022
Lucknow #BoycottLalSinghChadha https://t.co/76zCoytsoR
— Kreately.in (@KreatelyMedia) August 9, 2022
Bengaluru #BoycottLalSinghChadha https://t.co/IDth11Ff2p
— Kreately.in (@KreatelyMedia) August 9, 2022
Gwalior #BoycottLalSinghChadha https://t.co/3vqbylGFpa
— Kreately.in (@KreatelyMedia) August 9, 2022
ये डेटा सिर्फ कुछ ही शहरों की है जहां लाल सिंह चड्ढा का विरोध किस तरह से हो रहा है ये टिकटों की एडवांस बुकिंग बता रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को दुनिया भर में पैरामाउंट पिक्चर्स स्टूडियो वितरित कर रहा है. पैरामाउंट पिक्चर्स स्टूडियो ने ही ऑरिजनल फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ को भी डिस्ट्रीब्यूट किया था. यही कारण है कि पैरामाउंट पिक्चर्स और ‘फॉरेस्ट गंप’ के सोशल मीडिया पेज के जरिये भी लाल सिंह चड्ढा का प्रचार किया जा रहा है. लेकिन सवाल ये कि क्या ये तमाम कोशिशें 180 करोड़ के बजट से बनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉक्स ऑफिस पर डूबने से बचाने के लिए काफी है ?
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.