दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा आज मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा के परिजनों से मिले। रिंकू शर्मा के परिजनों से मिलकर कपिल मिश्रा ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि रिंकू शर्मा का धर्म के प्रति बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और रिंकू शर्मा के परिवार का साथ देने के लिए पूरा देश और समस्त हिंदू समाज एकजुट होकर खड़ा रहेगा।

इस मौके पर कपिल मिश्रा ने परिजनों से कहा कि परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है और आने वाली 26 फरवरी तक यह पूरी रकम उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। रिंकू शर्मा के परिजनों से इस मौके पर कपिल मिश्रा ने उनकी समस्त बैंक डिटेल व जानकारी प्राप्त कर परिवार को भरोसा दिलाया कि यह पूरी रकम कुछ किश्तों में उनके अकाउंट में आ जाएगी। कपिल मिश्रा ने परिवार को कहा कि पूरी दुनिया के 9000 लोगों ने अपना संदेश परिवार के लिए भेजा है और इन 9000 लोगों ने एक करोड़ रुपए इकट्ठा कर रिंकू शर्मा के परिवार की मदद की है।

मीडिया को संबोधित करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि यह सीधा जिहाद का मामला है क्योंकि रिंकू शर्मा को जिहादी लोगों ने लक्ष्य करके मारा है क्योंकि वह लड़का हिंदू धर्म के लिए खुलकर आगे बढ़कर काम करता था। कपिल मिश्रा ने कहा इस पूरे मामले की जांच आतंकी हमले के तौर पर की जानी चाहिए क्योंकि रिंकू शर्मा के घर में घुसकर उनको मारा गया है और अपराधियों को तो फांसी होनी ही चाहिए, इसके अलावा उन लोगों को भी सजा मिलनी चाहिए जिन्होंने अपराधियों के दिमाग में इतना जहर भरा है कि जो राम मंदिर के नाम पर चंदा मांगे उसकी घर में घुसकर हत्या कर दो।

कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि देश विरोधी गतिविधि करने वाली दिशा रवि की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल जोर से दिनभर चिल्लाते हैं , मगर दिल्ली में जहां के वह मुख्यमंत्री हैं वहां एक युवक की सरेआम घर में घुसकर हत्या कर दी जाती है और उस मुद्दे पर केजरीवाल के मुंह से दो शब्द तक नहीं निकले हैं यह निहायत ही शर्मनाक बात है। कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा कि केजरीवाल का मौन यह बता रहा है कि उन्हें दिल्ली में महज कुछ ही आबादी के वोट चाहिए बाकी बहुसंख्यक आबादी से उनको कुछ लेना देना नहीं है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.