बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नुपूर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गयी टिपण्णी को लेकर जहां शुक्रवार को हुई पत्थरबाजी, हिंसा सब थम गया। वहीं बंगाल में ये हिंसा शांत होने का नाम नहीं ले रही है. हालत ये है कि हावड़ा जिले से उठी विरोध ये चिंगारी नदिया, मुर्शिदाबाद जिले के साथ ही कई दूसरे जिलों को भी अपनी जद में ले रही है. उग्र हिंसक विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए कई इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. बावजूद इसके हिंसा बंद नहीं हुई है. हावड़ा की सड़कों पर कट्टरपंथियों की भीड़ ने कई गाड़ियों में आग लगा दी. तो कुछ गाड़ियां राख में ढेर में तब्दील हो गयी है.  हिंसा को देखते हुए हावड़ा के NH और रेलवे स्टेशनों के हिस्सों में 15 जून तक के लिए धारा 144 लगा दी गय़ी है.

इसके अलावा नदिया जिले में स्थित बेथुआडहरी में मुस्लिम भीड़ ने रेलवे को निशाना बनाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक ट्रेन क्षतिग्रस्त हो गई और कई यात्रियों को भी चोट पहुंची है। बताया जा रहा है कि तकरीबन 1000 की संख्या में मुस्लिम भीड़ ने रेलवे स्टेशन और ट्रेन पर पत्थरबाजी की। जिसमें ट्रेन की खिड़की के शीशे टूट गये. मुस्लिम प्रदर्शनकारियों की भीड़ पहले से ही पटरी जाम कर के वहां मौजूद थी। उनमें से कुछ प्लेटफॉर्म पर घुस गए और वहां मौजूद ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसकी वजह से लालगोला लाइन पर ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं।

इन दंगों के बीच बंगाल की CM ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि मैंने पहले भी कहा है हावड़ा में पिछले दो दिनों से हिंसक घटनाएं हो रही है. इसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं जो दंगे कराना चाहते हैं. लेकिन इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी , ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा कि बीजेपी के पाप की सजा लोग क्यों भुगते ?

आपको बता दें इससे पहले ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था बंगाल में ऐसे प्रदर्शनों के लिए कोई जगह नहीं है, एक तरीके से उन्होंने दंगाईयों को उकसाते हुए कहा था कि “यहां प्रदर्शन करने से कुछ नहीं मिलेगा, अगर प्रदर्शन करना है तो दिल्ली और यूपी जाके करो”

दरअसल ममता बनर्जी के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद से पश्चिम बंगाल की स्थिति दयनीय हो गई है। अपराध ,दंगा ,हत्या के कई घटनाओं की वजह से बंगाल पहले ही जल रहा था लेकिन अब हिंसा की आग में बंगाल जल भी रहा है और कराह भी रहा है .

बंगाल बीजेपी के मीडिया इंचार्ज तुषार कांति घोष ने हावड़ा की सड़कों पर जलते आग की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि ये कोई फिल्म नहीं है बल्कि पश्चिम बंगाल की वास्तविकता है.

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.