बॉलीवुड की जो दुर्दशा हो रही है इससे कोई अंजान नहीं है. इस इंडस्ट्री की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। बॉलीवुड की फिल्में लगातार फ्लॉप होती जा रही हैं, खानों का वर्चस्व ध्वस्त हो चुका है, कंटेंट कॉपी करने का रिकॉर्ड तोड़ा जा रहा है. नेपोटिज्म का बॉयकॉट जोरों से चल रहा है. इसी कड़ी में एक और फिल्म  ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज होने को तैयार है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म बनाने में 300 करोड़ खर्च किये गए हैं. 9 सितंबर को फिल्म रिलीज हो रही है. लेकिन बॉलीवुड में जिस तरह से बॉयकॉट का मौसम चल रहा है उसे देखते हुए अभी से ट्वीटर पर #BoycottBrahmastra ट्रेंड करने लगा है.

लेकिन ‘ब्रह्मास्त्र’ के बॉयकॉट के पीछ सिर्फ यही कारण मात्र भर नहीं है. दरअसल इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट भी हैं जो अपनी फिल्मों के अलावा विवादों के लिए भी जानी डाती है. उन्होंने ब्रह्मास्त्र को लेकर अपना ब्रह्मज्ञान देते हुए कहा कि “अगर जनता को हमारी फिल्में नहीं देखनी तो मत देखें”. आलिया के इस बयान के बाद दर्शक खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं . यहां तक कि आलिया के परिवार वालों के करतूत भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किये जा रहे हैं.

इसी कड़ी में हमने सोचा कि आपको आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट के कुछ करतूतों से वाकिफ कराते हैं. वैसे तो फिल्म निर्देशक महेश भट्ट हमेशा गलत वजहों से सुर्खियों में बने ही रहते हैं लेकिन कुछ साल पहले महेश भट्ट के दो वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए थे और कारण था जाकिर नाइक। इन वीडियोज में महेश भट्ट न केवल ज़ाकिर नाईक की तारीफ करते दिखे थे बल्कि उनपर फिल्म बनाने की इच्छा भी ज़ाहिर की थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महेश भट्ट ने जाकिर नाइक की तारीफ करते हुए कहा था कि “मैं ब्रिटिश साम्राज्य से पंगा मोल लेने के लिए ज़ाकिर नाईक का आभार प्रकट करता हूं। अंग्रेजों से लड़ने के लिए हम लोग ज़ाकिर नाईक के आभारी हैं, जो हर तरह से हमारे देश के लिए एक धरोहर है, जिसे हम कदापि नहीं खो सकते”।

ये तो कुछ भी नहीं था एक और वीडियो जो वायरल हुआ था उसमें साफ दिख रहा था कि कैसे महेश भट्ट जाकिर नाइक के विवादित चैनल पीस टीवी के एक सम्बोधन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जब दर्शकों में से एक शख्स ने पूछा कि क्या महेश भट्ट जाकिर नाइक को अपनी फिल्मों में शामिल करेंगे, तो महेश भट्ट ने बड़ी बेबाकी से कहा, “जाकिर नाइक का जीवन ही एक फिल्म बनाने के लिए काफी है। मैं नहीं जानता कि वे मेरे फिल्म में शामिल होंगे या नहीं, लेकिन अगर सब कुछ सही रहा, तो मैं उनसे इजाज़त लेकर किसी अभिनेता को ज़रूर इस प्रोजेक्ट में शामिल करूंगा।”

रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों वीडियो 2010 की है, जब जाकिर नाइक भारत में अपने प्रोपगैंडा का प्रचार प्रसार करता था, और जाकिर पर कांग्रेस सरकार की विशेष कृपा थी। ऐसे व्यक्ति की तारीफ कर और उसके घृणित विचारों के बारे में प्रचार प्रसार करना ये साफ दिखाता है कि तुष्टीकरण के नाम पर महेश भट्ट जैसे लोग किस हद तक गिर सकते हैं।

आपको याद होगा कि 26/11 का हमला. इसी हमले के लिए महेश भट्ट ने न केवल इस्लामी आतंकियों को क्लीन चिट देने की कोशिश की थी बल्कि आरएसएस को इस हमले का दोषी ठहराते हुए एक पुस्तक भी प्रकाशित करवाई, “26/11 – आरएसएस की साजिश”। हालांकि, इनके सुपुत्र राहुल भट्ट के तार जब हमले के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक, डेविड कोलमैन हेडली से जुड़े नज़र आए, तो ये बगलें झांकते नजर आए थे.

साभार-TOI

दरअसल महेश भट्ट जैसे कुछ लोगों ने ही अपने कृत्यों से बॉलीवुड को कलंकित करने का काम किया है, जो तुष्टीकरण के लिए एक आतंकी तक का प्रचार कर सकता है !

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.