2014 में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने एक रैली में कहा था कि सभी मामलों में रेप पर फांसी देना पूरी तरह गलत है। लड़कों से अक्सर गलतियां हो जाती हैं। ऐसे कानूनों को बदलने की जरूरत है। जिसके बाद राजनीतिक दलों और महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले सामाजिक संगठनों ने इस पर आपत्ति जतायी थी. लेकिन एक बार फिर वहीं घटिया सोच अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भीतर दिखने लगा है। हेमंत सोरेन का ये बयान उस वक्त आया है जब झारखंड में एक के बाद एक बेटियों के साथ रेप और रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आयी है.
दरअसल दुमका झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गृह जिला है और इसी दुमका में हाल ही में हुई दो घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर रख दिया है। पहले अंकिता को जलाकर मार डाला गया, दूसरे मामले में हिंदू लड़की की बलात्कार के बाद हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया। दोनों मामले में दरिंदगी की शिकार हुई लड़कियां नाबालिग थी। लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए यह दोनों महज एक ‘घटना’ है। ये कोई गंभीर मामले नहीं है। ऐसी सामान्य घटनाएं होती रहती हैं।
#WATCH | "Incidents happen. Where do they not occur?" says Jharkhand CM Hemant Soren on the recent incident of a minor girl hanged to death from a tree in Dumka pic.twitter.com/5DoGnWvNtO
— ANI (@ANI) September 4, 2022
14 साल की नाबालिग लड़की को पहले अरमान अंसारी ने गर्भवती किया फिर उसकी हत्या कर दी और बाद में उसके शव को पेड़ से लटका दिया। ऐसी हैवानियत पर हेमंत सोरेन ने भले ही संवेदना के दो शब्द ना बोले हो लेकिन निर्लज्जता की सारी सीमाएं लांघते हुए सीएम साहब ने संवेदनहीन बयान जरुर दे दिया.
सोचिए ये कितनी शर्मनाक बात है जिस विधानसभा क्षेत्र से हेमंत सोरेन विधायक हैं उसी क्षेत्र से 10 दिन के भीतर 2 नाबालिग लड़कियों की हत्या होती है लेकिन विधायकजी वहां न तो खुद जाते हैं ना ही अपने किसी नुमाइंदे को भेजते हैं। लेकिन हां जब बीजेपी नेता अंकिता के परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचते हैं तब उन नेताओं के खिलाफ षडयंत्र रचने का इन्हें खूब समय मिल जाता है .
सवाल ये कि जहां बात राज्य की बेटियों की इजज्त की आती है वहां इस तरीके के शर्मनाक बयान एक राज्य का मुख्यमंत्री कैसे दे सकता है? आखिर बेटियों की रक्षा की जिम्मेदारी किसकी है? भविष्य में ऐसे बयानों और संवेदनहीनता का जवाब और हिसाब आपसे जनता मांगेगी हेमंत सोरेन जी, तैयार रहिएगा.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.