असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राह पर चल पड़े हैं। योगी मॉडल को फॉलो करते हुए सीएम हिमंता भी अपने राज्य में अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते नजर आ रहे हैं। हिमंता भी योगी आदित्यनाथ के अंदाज में असम में अवैध मदरसों पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं।
अभी हाल ही में एक चैनल पर दिये अपने इंटरव्यू में सीएम हिमंता से जब मदरसों पर हो रही कार्रवाई को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि ‘हमने मदरसा नहीं बल्कि अलकायदा के कार्यालय तोड़े हैं’
न रहेगा बाँस न बजेगी बांसुरी pic.twitter.com/EOxBKiKbgY
— Arpita Shaivya (@arpispeaks) September 5, 2022
सौजन्य- ABP न्यूज
दरअसल असम के गोलपारा में स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर मंगलवार को एक मदरसे को गिराया था। अब इसी मामले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि जो मदरसे गिराए जा रहे हैं वो मदरसे नहीं बल्कि अलकायदा के अड्डे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम हिमंता ने कहा कि “हर मदरसा जिसे नष्ट किया जा रहा है वो मदरसा नहीं, बल्कि अलकायदा का अड्डा था। हमने 2-3 तोड़े और अब जनता खुद आकर इन्हें तोड़ रही है। मुस्लिम समुदाय के लोग आगे आकर इन्हें गिरा रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें ऐसा मदरसा नहीं चाहिए जहां अलकायदा के काम होते हों। इसी से मदरसे की प्रवृत्ति बदलेगी।”
All demolished madrasas were not madrasas but Al Qaeda offices. We demolished 2-3 & now public is coming to demolish others. Muslim community is coming to demolish, saying that they don't want a madrasa where the work of Al Qaeda is done.That changes madrasa's character: Assam CM https://t.co/j7Y0bMgsNZ pic.twitter.com/fEibiP5uTY
— ANI (@ANI) September 7, 2022
रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को गोलपारा में एक मदरसे को स्थानीय लोगों ने ही ध्वस्त कर डाला। ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे स्थित गोलपारा, गुवाहाटी से 134 किलोमीटर पश्चिम की तरफ स्थित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मदरसे से जिहादी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। साथ ही उस घर को दो बांग्लादेशी आतंकी इस्तेमाल कर रहे थे। इसीलिए, स्थानीय लोगों में आक्रोश था। जलालुद्दीन शेख नामक का व्यक्ति इस मदरसे का संचालन कर रहा था, जो पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है।
हाल के दिनों में असम में आतंकी गतिविधयों का हब बने 3 मदरसे को ध्वस्त किया जा चुका है, साथ ही जिहादी गतिविधियों में शामिल मौलानाओं समेत 40 से ज्यादा लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है लेकिन अब जिस तरह से सीएम हिमंता आतंक का अड्डा बन चुके मदरसों पर कार्रवाई कर रहे हैं उसे देख जनता खुद ही ऐसे मदरसों पर बुलडोजर चला रही है. जो कि अच्छे संकेत कहे जा सकते.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.