कंपनी का प्रचार आपका फ़ायदा | कहते हैं कि जब कोई काम किया जाता है तो उसे बताना दिखाना नहीं पड़ता कि उसे किया गया है सबको खुद ही पता चल जाता है लेकिन जब काम कम और बतोलेबाजी ज्यादा हो तो फिर वही करना पड़ता है , जो आम तौर पर बस में कंघी रुमाल चश्मा बेचने वाले लड़के , चीख चीख कर और घूम घूम कर भौकाल पारते हैं , कंपनी का प्रचार और आपका फ़ायदा | लेकिन असल में जिसमें न कंपनी का प्रचार होता है और न ही ग्राहक का फ़ायदा , हाँ बेचने वाले का धंधा जरूर चलता है |
ऐसा ही कुछ आज हुआ जब अचानक से बुधवा ठाकुर टेलिभिजन पर प्रकट होकर बातोश्री बनाने लगे | बुधवा ठाकुर जो पिछले कुछ दिनों से अपने naughty राउत को ही बकवास करके सबका “सामना” करने के लिए ठेले हुए थे , उनके एक के बाद एक बक_दी , से गुड़ को ठीक वैसे ही गोबर कर दिए थे जैसे थोड़े दिन पहले उनकी सहयोगी पार्टी की राजमाता मातोश्री का लबडा लोलवा आलू से सोना बना दिहिस था |
इधर ससुरे सिनेमाई गंजेड़ियों के , अपने चरस , गांजा , सुल्फा का हाट बाजार का खुलासा पहले ही मपोसे को हपोसे हुए था , सीबीआई से लेकर नारकोटिक्स वाले सब अपना हंटर लिए एक एक की चमड़ी उधेड़ के सबका हुक्क़ा पानी चेक कर कर के सबको सूतने में लगे हुए थे कि उधर एक कार्टून से आहत होकर कुछ कार्टूनों ने एक बुजुर्ग पूर्व सेना अधिकारी के साथ उनके घर में घुस कर ठीक वैसी ही बहादुरी दिखाई जैसी , दो दिन पहले , मुंबई नगर निगम वालों ने , अकेले ही पूरे मराठा सरकार को “कंगना” की हथकड़ियां लगाने वाली लड़की के दफ्तर में बुलडोज़र चढ़ा कर दिखाई थी | खैर , तो सबको इंतज़ार था और पूछता है भारत से लेकर सूतता है भारत तक वालों को भी कि , बुधवा ठाकुर आवेंगे तो ऐसा न इन सबका सामना करेंगे कि , बस |
मगर बुधवा आए और बोले , तो गजबे बोले हो ,हमारी खामोशी को हमारी कमजोरी न समझा जाए ,
आयं , तो फिर ….. नौटीपन ,वो तो बस हमारा नौटीपन है |
बाकी रहा बात कोरोना का रोना तो कह दिए हैं एकदम से किलियर करके , भईया , तुम्हरा अपना परिवार है , तुम्हरी जिम्मेदारी है | हम लोक के पास अभी टैम तो कतई नहीं है , नहीं मतलब है , कंगना के लिए है कोरोना के लिए नहीं है बे | और इस बीच गुर्गों ने भी अर्नब टीवी को एकदम्मे नहीं देखने दिखाने का फ़तवा जारी कर ही दिया और कह दिया जाओ रे
कोरोना से करो “सामना”
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.