VVIP हेलीकाप्टर घोटाले में राजीव सक्सेना के गवाह बनने और सोनिया गांधी के खास शशिकांत शर्मा का नाम आने के अगले दिन दोनों माँ बेटा देश छोड़कर गए
संसद शुरू होने से सिर्फ दो दिन पहले दोनों माँ बेटा देश से गायब है, चर्चा ये भी गरम हैं कि चीन के साथ गुप्त मीटिंग की हैं राहुल गांधी ने
आखिर कहां हैं राहुल गांधी? इस सवाल का जवाब कांग्रेस में किसी के पास नहीं हैं। संसद चल रही हैं। चीन पर चर्चा हो चुकी हैं। किसानों से संबंधित बिल सदन में पेश हैं। अर्थव्यवस्था पर चर्चा जारी हैं पर इन सब मुद्दों पर देश को सड़कों पर उतरकर आर पार लड़ने को कहने वाले मां बेटा गायब हैं। जैसे ही संसद शुरू हुई, राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश छोड़कर चले गए।
वैसे तो कांग्रेस ने कहा कि सोनिया गांधी रूटीन चेकअप के लिए विदेश गयी हैं। पर पूरी कांग्रेस में किसी को नही पता कि सोनिया गांधी जी को कौन सा रोग है जिसका रूटीन चेकअप भी भारत में नहीं हो सकता।
महीने में 20 दिन भारत से बाहर रहने वाले राहुल गांधी को देश से बाहर जाना पड़ेगा ये उनकी हालत देखकर ही लग रहा था। उनका लगातार झड़ता चेहरा बता रहा था कि उन्हें जहां वो रेगुलर जाते है वहां जाना ही पड़ेगा।
इस बार राहुल और सोनिया का देश छोड़कर जाना इसलिए भी अजीब है क्यूंकि VVIP हेलीकाप्टर घोटाले में राजीव सक्सेना के गवाह बनने और सोनिया गांधी के खास शशिकांत शर्मा का नाम आने के अगले दिन दोनों माँ बेटा देश छोड़कर गए। माना जा रहा है कि 3600 करोड़ के इस घोटाले के तार सीधे सीधे सोनिया गांधी से जुड़े हुए हैं।
एक चर्चा ये भी गरम हैं कि राहुल गांधी ने विदेश में कहीं चीनी अधिकारियों से गुप्त मुलाकात की हैं।
हो सकता हैं सोनिया राहुल वापस आ जाएं लेकिन जिन संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों देश छोड़कर गए है उससे जनमानस में कई सवाल उठने जायज हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.