देश की सबसे ईमानदार ,सबसे स्वच्छ पार्टी जिसका चुनाव चिन्ह ही झाड़ू है , वो समाज के बीच से बुहार बुहार कर सारी गंदगी को संसद में ले आई है | और हो भी क्यों न ,जिसका अगुआ आत्ममुग्ध होकर ये कहता हो कि वो अराजकतावादी है और उसे संसद /विधानसभा से ज्यादा सड़क पर फैसले करना आता है उसकी पार्टी के प्रतिनिधि यदि संसद में शराब पीकर बकवास करते हैं , राज्यसभा में खुले आम गुंडागर्दी करते हैं तो फिर हैरानी कैसी
संसद के पिछले कार्यकाल में पूरे देश ने देखा कि पंजाब का एक मसखरा अभिनेता और शराब का एडिक्ट(आम आदमी पार्टी के योग्यता के पैमाने पर एकदम खरा उतरने वाला ) सांसद भगवंत , कैसे बार बार अपनी हरकतों और naughty करतूतों से न सिर्फ संसद की गरिमा को नुकसान पहुँचता रहा बल्कि इसके लिए कई बार दण्डित भी किया गया | मगर इस बार पार्टी ने उससे भी आगे जाकर सांसद संजय सिंह को ये जिम्मा सौंप दिया है
कल सांसद संजय सिंह ने राज्य सभा में जो गुंडागर्दी दिखाई उसने फिर से एक बार साबित किया कि इस पार्टी का मुख्य सिद्धांत , रवैया और व्यवहार अराजकतावाद ही है |
इस पूरे प्रकरण पर जहां संजय सिंह को लोग भरपूर लानत मलामत भेज रहे हैं वहीँ , पार्टी के मुखिया इसे देश के किसान की आवाज़ बता रहे हैं , वाह रे देश के ये किसान और इनकी ये गुंडागर्दी की खेती
और इनकी धूर्तता का नमूना देखिये कि कैसे अपनी करतूतों को छुपा कर संसद में संजय सिंह द्वारा की गई गुंडागर्दी की पूरी हरकत को एडिट करके सिर्फ चंद सेकेण्ड के वीडियो को पोस्ट करके अपनी हरकतों को जस्टीफाई कर रहे हैं |
अब इस ट्वीट को पढ़ कर आप सारा माजरा समझ जाएंगे | असल में उत्तर प्रदेश ,जहां कभी संजय सिंह किसी सिनेमा घर के बाहर फिल्मों की टिकट ब्लैक किया करते थे , वहाँ इनके विरूद्ध देश द्रोह सहित बहुत से आपराधिक मुक़दमे दर्ज़ हैं और अब इन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है ,इससे बचने के लिए ही संसद में ये गुंडागर्दी दिखाई गई है | ताकि कल जब कानून का डंडा इनकी पीठ पर पडेगा तो ये वही विक्टिम कार्ड खेलते हुए चीखने लगेंगे कि ऐसा संसद में संजय सिंह द्वारा कृषि बिल के पुरज़ोर विरोध के कारण किया गया है |
संजय सिंह , भगवंत मान , केजरीवाल ,सिसोदिया और इन जैसे तमाम जन प्रतिनिधियों को अपने दिमाग में ये बात अच्छी तरह बैठा लेनी चाहिए कि ये इंटरनेट का युग है ,लालू का लालटेन राज नहीं , इसलिए संसद से लेकर सड़क तक ये जहां भी दस्त उलटी करेंगे इनकी गंदगी तुरंत जनता के सामने आ जाएगी |
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.