कल रिपब्लिक भारत के प्रदीप भंडारी को जिस
तरह मुंबई पुलिस ने 10 घंटे भूखा प्यासा रख
का प्रताड़ित किया TRP के गुमनाम केस के
लिए, उसे देख कर लगता है परमवीर सिंह किसी
कमिश्नर की जगह एक डॉन के रोल में आ गए
हैं –

आज अर्नब गोस्वामी ने खुलासा कर दिया कि
जिस BARC की कथित रिपोर्ट पर परमवीर सिंह
ने रिपब्लिक मीडिया को TRP घोटाले में लिप्त
कह कर जांच की बात की थी और कई मीडिया
चैनल्स में इंटरव्यू दिए थे, उसी BARC ने कह
दिया कि रिपब्लिक मीडिया के खिलाफ ना
कोई केस है और ना कोई सबूत हैं —

यही बात मुंबई पुलिस ने DCP नंदकुमार ने कल
कह दी तो उन्हें तुरंत ट्रांसफर कर दिया परमवीर
सिंह ने -कल प्रदीप भंडारी के मसले पर वही घिसा
पिटा डायलॉग सामने आया –उपर से आर्डर हैं —
मगर ससुर उपर कौन बैठा हैं, किसी को कुछ
पता नहीं –

परमवीर सिंह अकेले डॉन नहीं हैं, महाराष्ट्र की पूरी
उद्धव सरकार में, उद्धव जैसे बड़े बड़े डॉन बैठे हैं,
कौन किस पर हुकुम चला रहा है, ये वो ही जानते
होंगे मगर एक बात शीशे की तरह साफ़ है कि
उद्धव सरकार की विश्वसनीयता (Credibility)
रसातल में जा रही है जिसकी कीमत सरकार में
बैठी तिकड़ी को चुकानी पड़ेगी अगर चुनाव हो
गया तो —

अभी कोई दल नहीं चाहता सरकार गिरे क्यूंकि सब
चाहते हैं जब तक हो सके मलाई चाटते रहो -कल
फिर मौका मिले ना मिले –

लोग अपनी अपनी समझ से बहुत कुछ कह देते
हैं, एक सज्जन रिपब्लिक भारत पर कह रहे थे
कि परमवीर के खिलाफ गृहमंत्रालय के कार्मिक
विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए –भाई,
परमवीर महाराष्ट्र कैडर का अधिकारी है जिस
पर कार्रवाई महाराष्ट्र सरकार ही ले सकती है –

मैंने अर्नब के चैनल पर पहले भी लिखा है और
आज फिर कहता हूँ, परमवीर के खिलाफ जितने
भी हो सकें आपराधिक केस खुद दायर करें या
अपने लोगों से करायें क्यूंकि 2022 जून में
रिटायर होते ही वो भारत से भाग जायेगा —

वो जब तक पुलिस कमिश्नर है, उसके हाथ में पावर
है और वो कुछ भी उल्टा सीधा काम करने से पीछे
नहीं रहेगा, (जैसा कल किया) खासकर जब तक
उसे सरकार का साथ मिला हुआ है -उद्धव हाथ
खींच ले या कोई भी नई सरकार आ जाये, तो वो
उसकी दुर्गति कर सकती है लेकिन वो ये बात
नहीं समझ रहा –

परमवीर सिंह के साथ कई मीडिया चैनल भी आज
बेनकाब हो गए जो उसके बयान को आधार बना
कर या उसका इंटरव्यू ले कर अर्नब गोस्वामी को
जलील करने में लगे थे –उद्धव सरकार की तरह
इन चैनल्स की विश्वसनीयता भी रसातल में चली
गई है जो वैसे भी अर्नब ने मिटटी कर दी थी –

मगर अर्नब गोस्वामी को परमवीर सिंह के
खिलाफ कानूनी जंग के लिए तुरंत हरकत में आ
जाना चाहिए-

(सुभाष चन्द्र)
“मैं वंशज श्री राम का”
18/10/2020

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.