योगी सरकार इन एक्शन : लव जिहाद किया तो 10 साल तक की कैद : अध्यादेश लागू : एक दर्ज़न मुग़ल गिरफ्तार हुए

आज देश ही नहीं विदेश में भी जिस एक प्रशासक की चर्चा , उनके तुरंत उठाए कदम , और निडर निर्भीक फैसलों बार बार हो रही है वो कोई सत्ता के भोगी या भ्रष्टाचार के रोगी नहीं बल्कि सनातन भगवा का ध्वज थामे भगवाधारी सन्यासी योगी आदित्यनाथ हैं।
दंगाइयों के पोस्टर लगा कर , उनसे दंगा करने के दौरान किए गए फसाद में नष्ट की की सारी संपत्ति का मूल्य वसूल करके उनके घुटने तोड़ कर औकात दिखाने वाली बात हो या ,22 करोड़ की विशाल जनसंख्या को कोरोना महामारी की चपेट में आने से बचाने की योगी आदित्यनाथ हमेशा ही एक्शन मोड में नज़र आती है।
एक के बाद एक लगातार कठोर और दृढ़ फैसले लेने के लिए जाने ,पहचाने वाले योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त कर देने के अपने फैसले पर सबसे अधिक ध्यान देते हुए दुर्दांत अपराधियों को जहन्नुम पहुंचाने से लेकर उनकी करोड़ों अरबों की सम्पत्तियों को धूल में मिलाने में रत्ती भर भी देर नहीं लगाई।
अब बारी आई लव जिहाद से निपटने की। उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने तुरंत ही इसके विरूद्ध अध्यादेश पारित करके जेहादियों पर कानून का शिकंजा कस दिया है।
UP Police in Action
— Megh Updates ? (@MeghUpdates) November 23, 2020
11 accused of Love J!had jailed in Kanpur
इधर योगी सरकार फैसले लेती है उधर योगी सरकार की पुलिस उसे तुरंत ही अमली जामा पहना देती है अपराधियों के एनकाउंटर से लेकर लव जिहाद तक के मामलों में। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस बीच कम से कम एक दर्ज़न मुगलों को लव जिहाद के मामले में गिरफ्तार कर जेल में ठूँस भी दिया है।
जय जय योगी सरकार।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.