नए दौर के राजनीतिक  गलियारे में जनता का वोट पाने का नया फार्मूला आया है, जिसे आम बोलचाल की भाषा में FREE  कहते है | 

दिल्ली वालो के लिए यह FREE शब्द नया नहीं है | दिल्ली के मुख्यमंत्री Mr. Arvind Kejriwal ने जनता को फ्री में बिजली – पानी देने का प्रलोभन दिया, जिसके कारण उन्हें और उनके नेताओं  को चुनाव में काफी सीटे मिली थी |

मगर free  का स्टॉक आखिर कितने दिन चलता और हुआ भी ऐसा ही | कोरोना काल में दिल्ली सरकार के पास पर्याप्त सुविधाए और धन की कमी हो गई | जिसके कारण कई जरुरी कार्य को रोकना पड़ा | इस Free का लाभ उन लोगो ने ज्यादा लिया जो सभी प्रकार से सम्पन है | जिन्हें वाकई जरुरत थी, उन्हें लाभ तो मिला पर जब कोरोना काल में गरीब तबके को सरकारी सहायता की अत्यन्त आवश्यकता थी, वही लोग भूखों  मरने की कग़ार  पर थे | मजबूरन उन्हें दिल्ली को छोड़कर अपने घर /गाँव  को जाना पड़ा | 

आपातकाल मे भी देश की जनता को दिल्लीवासी और दिल्ली से बाहर के लोगो में बाँटा गया |  जबकि आपातकाल में देश को एक साथ खड़े रहने की जरुरत थी, एक -दूसरे की मदद की जरुरत थी, पर धन की कमी ने किसी की भी पूरी मदद नहीं की | 

आशा है अब लोग FREE  की राजनीति को समझेंगे ?????

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.