मदरसे से पढ़ कर निकलने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और विदेशों में नियुक्त राजदूत जब अपने उस विशेष इतिहास का ज्ञान दुनिया के सामने बाँटते हैं तो पहले तो दुनिया हैरान और अवाक रह जाती है मगर जब मामला समझ में आता है तो फिर वो पूरी दुनिया के लिए एक कमाल का चुटकुला बन जाता है और पाकिस्तान के इन नायाब ज्ञानियों सहित पूरे देश की घनघोर बैज्जती (ये बेइज्जती से अगले लेवल की होती है )
कुछ समय पूर्व एक वैश्विक मंच पर बोलते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विश्व का पूरा भूगोल ही बदल दिया था और अब उनके एक प्रशासक और पाकिस्तान की तरफ से वियतनाम में नियुक्त राजदूत कमर अब्बास ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये घोषणा कर दी की , विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय तक्षशिला ,जहां पूरी दुनिया से लोग शिक्षा लेने आते थे वो आज से 2700 वर्ष पूर्व वर्तमान इस्लामाबाद ,”प्राचीन पाकिस्तान ” का भाग था।
भारत से सिर्फ 70 वर्षों पहले , विभाजित हिन्दुस्तान के एक छोटे से हिस्से से बना पाकिस्तान को “प्राचीन पाकिस्तान” कहने ,यहां तक कि कौटिल्य को भी पाकिस्तान का बताने पर सोशल नेट्वर्किंग साइट ट्विट्टर पर लोगों द्वारा उनका जम कर मजाक उड़ाया जा रहा है और तरह तरह के मीम्स से उन्हें मुँह चिढ़ाया जा रहा है।
इस पर आई प्रतिक्रिया भी देखिये
ऐसे ही कुछ समय पूर्व पाकिस्तान की उस समय भी अंतर्राष्ट्रीय लेवल की बेइज्जती हुई थी जब उसकी संसद में फ़्रांस में अपने उस दूतावास को बंद करने का प्रस्ताव पारित कर दिया था जो असल में कभी खोला ही नहीं गया था।
आप भी ट्विट्टर पर पहुँच कर उनका उद्धार करिये। जय हिन्द जय भारत
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.