पाकिस्तानी राजदूत ने तक्षशिला विश्वविद्यालय और कौटिल्य को बताया “प्राचीन पाकिस्तान” का गौरव :ट्विटर पर हुई घनघोर लानत मलामत

मदरसे से पढ़ कर निकलने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और विदेशों में नियुक्त राजदूत जब अपने उस विशेष इतिहास का ज्ञान दुनिया के सामने बाँटते हैं तो पहले तो दुनिया हैरान और अवाक रह जाती है मगर जब मामला समझ में आता है तो फिर वो पूरी दुनिया के लिए एक कमाल का चुटकुला बन जाता है और पाकिस्तान के इन नायाब ज्ञानियों सहित पूरे देश की घनघोर बैज्जती (ये बेइज्जती से अगले लेवल की होती है )
कुछ समय पूर्व एक वैश्विक मंच पर बोलते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विश्व का पूरा भूगोल ही बदल दिया था और अब उनके एक प्रशासक और पाकिस्तान की तरफ से वियतनाम में नियुक्त राजदूत कमर अब्बास ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये घोषणा कर दी की , विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय तक्षशिला ,जहां पूरी दुनिया से लोग शिक्षा लेने आते थे वो आज से 2700 वर्ष पूर्व वर्तमान इस्लामाबाद ,”प्राचीन पाकिस्तान ” का भाग था।
Both #Panini, the first linguist in the world, and #Chanakya Kautaliya, the world famous political philosopher, were sons of the soil of ancient #Pakistan ??.
— Qamar Abbas Khokhar (@mqakhokhar) December 14, 2020
इस पर आई प्रतिक्रिया भी देखिये
#AncientPakistan
— Riya Agrahari ? (@Riyaagrahari8) December 14, 2020
*Indians seeing the tweet of 'Ancient Pakistan' : pic.twitter.com/tCJqlSYa5r
Ok Neighbours;) Let's talk HONESTLY
— mr.siddhart❣️ (@Mkumarsonu) December 14, 2020
You guys don't Want "Indian Region" but You want "Ancient India" and You are saying that Ancient Pakistan, "LOL"
Which is born 70 years Ago & It's saying that "We have 2700 Years History" #TrashAncientPakistan pic.twitter.com/SwUXKcGjZ7
ऐसे ही कुछ समय पूर्व पाकिस्तान की उस समय भी अंतर्राष्ट्रीय लेवल की बेइज्जती हुई थी जब उसकी संसद में फ़्रांस में अपने उस दूतावास को बंद करने का प्रस्ताव पारित कर दिया था जो असल में कभी खोला ही नहीं गया था।
आप भी ट्विट्टर पर पहुँच कर उनका उद्धार करिये। जय हिन्द जय भारत
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.