कौन हैं यति नरसिंहानंद सरस्वती ? जिनके भय से भाग गया था ओवैसी

  • ये घटना साल 2014 के आसपास की है जब देश में लोकसभा चुनाव के प्रचार चल रहे थे
  • ओवैसी ने ग़ाज़ियाबाद में रैली करने का फैसला किया था और रैली की दिन तारीख़ सब तय हो गई थी
  • ग़ाज़ियाबाद के ही डासना में बगुलामुखी माता का मंदिर है… ये एक शक्तिपीठ है जिसके महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज हैं
  • बगुलामुखी माता का मंदिर भारत में दुर्लभ है… बगलामुखी मंदिरों की संख्या भारत में बहुत कम है क्योंकि ये मूल रूप से दर्शन नहीं बल्कि साधना की देवी हैं
  • बगुलामुखी माता को शत्रुविनााशक माना जाता है और बिलकुल ठीक ऐसा ही शत्रुनाश का आशीर्वाद यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज को भी है
  • यति नरसिंहानंद सरस्वती जी को जब ये जानकारी मिली कि ओवैसी गाजिबायाद में एक रैली करना चाहता है तो उन्होंने खुला ऐलान कर दिया
  • यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि अगर ओवैसी ने गाजियाबाद में रैली की तो वो ओवैसी को गोली मार देंगे
  • ग़ाज़ियाबाद का पूरा पुलिस प्रशासन सकते में आ गया… पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया
  • इसकी वजह भी है गाजियाबाद ही नहीं समस्त क्षेत्र के लाखों हिंदूवादी नौजवान यति नरसिंहानंद सरस्वती जी के साथ एकनिष्ठ भाव से खड़े रहते हैं
  • आखिरकार प्रशासन ने यति नरसिंहानंद सरस्वती जी को मनाने की कोशिश भी की लेकिन वो अपने ऐलान पर अड़े रहे
  • यति नरसिंहानंद सरस्वती को कई अफ़सरों ने घेरकर समझाने की कोशिश की और ये भी कहा कि जिस दिन रैली होगी आप हमारी निगरानी में रहेंगे
  • तब यति नरसिंहानंद सरस्वती जी ने जवाब दिया कि ये तो और भी अच्छा है गोली मैं थोड़े ही ना मारूँगा… गोली भी चलेगी और तब आप गवाही भी दोगे कि यति जी तो हमारे साथ थे तो वो गोली कैसे चला सकते हैं ?
  • इस तरह के जवाब से प्रशासन के होश फ़ाख्ता हो गए…. आखिरकार प्रशासन की तरफ से ओवैसी को सूचित कर दिया गया कि आपकी जान को यहां पर खतरा है इसलिए आपकी रैली गाजियाबाद में नहीं हो सकती है
  • आखिरकार ओवैसी की रैली रद्द हुई… ओवैसी ने डर के मारे ग़ाज़ियाबाद में पैर नहीं रखा
  • यति नरसिंहानंद सरस्वती का प्रोफेशन इंजीनियरिंग है और वो दुनिया के कई देशों में काम कर चुके हैं उन्हें इस्लाम की अच्छी जानकारी है और हिंदुओं पर आई हर आपदा में हिंदुओ के साथ खड़े होते हैं
  • यति नरसिंहानंद सरस्वती जैसे वीर संतों की आज समाज को काफी ज्यादा आवश्यकता है…

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.