विदेशी शक्तियों के पालतू भारतीय विपक्ष का इकोसिस्टम और देश के खिलाफ साजिश को समझना है तो लेख जरूर पढ़ें

पश्चिम बंगाल में President-rule का सीधा मतलब कश्मीर हमेशा के लिए खो देना और भाजपा हमेशा के लिए खत्म हो जाना।

भारत में वर्तमान राजनीति और सत्ता पाने की जद्दोजहद, सत्ता न मिलने के बीच दुश्मन मोदी को निपटाने की चाहत के चक्कर में भारत के दुश्मन बनी कांग्रेस सहित सभी विपक्ष।

महत्वपूर्ण सूचनाओं पर आधारित कुछ तथ्य

मित्रों चुनाव 2019 लोकसभा और उससे पहले मोदी जी पर हमले के लिए रफाल का सौदा जो भारत की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक लेकिन रफाल के सौदे को हर कीमत पर रद्द करने पर तुली कांग्रेस ने 2019 के चुनाव को रफाल के इर्द गिर्द रखा और नारा दिया चौकीदार चोर है

नारा मीडिया में खूब चला। मोदी की साख इतनी ज्यादा थी कि जनता के बड़े वर्ग ने इसे नाकारा और मोदी जी बड़ी संख्या लेकर संसद पहुंचे और अमित शाह बने गृह मंत्री।

और फिर दौर शुरू हुआ ताबड़तोड़ फैसले लेने का क्योंकि मोदी अमित शाह को गृह मंत्री बनाकर आंतरिक सुरक्षा से चिंता मुक्त थे।

इसी सब फैसले में तीन महत्वपूर्ण फैसले थे तीन तलाक, 370 और तीसरा सीएए इन तीन फैसलों ने भारत के एक ऐसे वर्ग की बैचेनी बढ़ा दी जो मोदी के सत्ता में आने के बाद भी बहुत ताकतवर था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसका बड़ा दखल था। बड़े देशों की सरकारों में वह सब अचानक आपनी जमीन खिसकते देखने लगे और यह सब कांग्रेस के पास जाकर स्थिति को तुरन्त हाथ में लेने का आग्रह किया।

कांग्रेस इस इकोसिस्टम का मुखिया है।

मौत से जूझ रही सोनिया गांधी ने तुरन्त राम लीला मैदान में रैली की और सीएए पर लोगो को सड़कों पर उतरने को कहा और फिर शाहीन बाग खड़े किएं गये।

दिल्ली में जगह जगह दंगे हुए

कांग्रेस साथ खड़ी दिखी संविधान की रक्षा के नाम पर वो सब किया गया जो संविधान के खिलाफ था।

आराजकता फैलाई गई और सोनिया गांधी ने आर-पार की लड़ाई ऐलान किया था।

मित्रों इन तीनों फैसलों में एक बात कॉमन थी वो था मुस्लिम समुदाय

सीएए पर उनका विरोध, धारा 370 कश्मीर से और तीन तलाक मुस्लिम समुदाय कांग्रेस के साथ हाथ मिला कर भारत की चुनी सरकार को हर पल चुनौती के लिए खड़ी हुई, क्योंकि कश्मीरी की वजह से दो देशों का अपना हित जुड़ा और एक नया त्रिकोण बना भारत सरकार के खिलाफ काम करने लगा इसी योजना में चीन का लद्दाख में घुसपैठ हुई

कांग्रेस ने इस पर खूब झूठ बेचा

मोदी डरपोक है डरा हुआ है मोदी की छबी खराब करने की पूर्ण कोशिश और दूसरी ओर योजना बनी कि अब सरकार को उलझा कर रखना जिससे सरकार बचे बड़े मुद्दे निपटा न सके।

सरकार का बड़ा मुद्दा एन.आर. सी. देश भर में लागू करना कांग्रेस और मुस्लिम पाकिस्तान और चीन नहीं चाहते कि एन. आर. सी. क्योंकि वर्तमान में बंगाल चुनाव में हार सिर्फ इसलिए हुई है कि अवैध रूप से रह रहे बाग्लादेशी रोहिंग्या की संख्या पचास लाख से एक करोड़ के आस पास है इतना बड़ा वोट बैंक बनाने के बाद खेला तो होगा ही

चुनाव के बाद हुई हिंसा भी इसी समस्या का हिस्सा है

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.