योगी सरकार उत्तर प्रदेश के विकास के लिए रात दिन काम कर रही है। यह खबर उन बुद्धिजीवियों के लिए है जो राम मंदिर का नाम सुनते ही रोजगार रोजगार की रट लगाने लगते हैं । दरअसल योगी सरकार ने दिया है संकल्‍प पत्र से लगभग पांच गुना अधिक रोजगार..। अबतक 4 साल में लगभग 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है योगी सरकार।


इसमें 1 लाख से अधिक महिलाओं की सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। मनरेगा के जरिये 1.50 करोड़ श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा गया है। विधान सभा चुनाव 2017 के संकल्‍प पत्र में भाजपा ने रोजगार और स्‍वरोजगार  का जो वादा किया था योगी सरकार ने उससे लगभग पांच गुना अधिक रोजगार युवाओं को दिया। वह भी, केवल चार साल के भीतर। जबकि, पांचवें साल में रोजगार की सबसे बड़ी खेप आनी बाकी है। योगी सरकार की रोजगारोन्‍मुखी नीतियों ने यूपी को रोजगार सेंटर बना दिया। कुछ साल पहले तक रोजगार के लिए भटक रहे प्रदेश के 3.12 करोड़ से अधिक युवाओं को 4 साल में रोजगार दे कर भाजपा के चुनावी संकल्‍प पत्र के एक और वादे को समय से पहले और  जबरदस्‍त अंदाज में पूरा किया।


2017 के विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र में 5 साल में 70 लाख रोजगार और स्‍वरोजगार देने का वादा किया था,लेकिन योगी सरकार चार साल में 4 लाख सरकारी नौकरियों समेत 3 करोड़ से ज्‍यादा रोजगार देकर धमाकेदार अंदाज में पूरा कर दिया। राज्‍य सरकार अब तक 1 लाख से अधिक महिलाओं की सरकारी नौकरी दे चुकी है, जबकि मनरेगा के जरिये 1.50 करोड़ श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है।
यूपी में अब तक हुई  विभागवार भर्ती का ब्‍योरा

पुलिस विभाग  -137253
बेसिक शिक्षा – 121000
राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन -28622
यूपी लोक सेवा आयोग – 27168
उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ चयन बोर्ड -19917
चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण -8556
माध्‍यमिक शिक्षा विभाग – 14436
यूपीपीसीएल – 6446
उच्‍च शिक्षा – 4988
चिकित्‍सा शिक्षा विभाग – 1112
सहकारिता विभाग – 726
नगर विकास – 700
सिंचाई एवं जल संसाधन-3309
अन्य  – 8132
वित्‍त विभाग – 614
तकनीकी शिक्षा – 365
कृषि -. 2059
आयुष ,-1065
 कुल –  384194

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.