आने वाले विधानसभा चुनावों में परचम लहराने के लिए बीजेपी जमीन पर मेहनत कर रही है। अब संघ नेतृत्व के कहने पर बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने प्रमुख चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है।भाजपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो पार्टी सीएम योगी को उनके गढ़ गोरखपुर या अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं। तो वहीं केशव प्रसाद मौर्य को प्रयागराज और दिनेश शर्मा को लखनऊ से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।


दरअसल इसके पीछे पार्टी की रणनीति यह है कि यदि बीजेपी अपने सभी कद्दावर चेहरों को चुनावी मैदान में उतारेगी तो यूपी की जनता के बीच अच्छा संदेश जाएगा और प्रदेश की जनता बीजेपी से कनेक्ट फील करेगी।

इस पूरी खबर में भी सबसे महत्वपूर्ण बिंदु ये है कि पार्टी योगी  को हिन्दुत्व की धरती यानी अयोध्या से चुनाव लड़ा सकती है। इसको लेकर अयोध्या से बीजेपी विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा, “जब योगी जी को विधान परिषद का चुनाव लड़ाया जा रहा था, उस वक्त भी मैंने अपनी सीट खाली कर उन्हें अयोध्या से चुनाव लड़ने के लिए कहा था। अगर योगी जी अयोध्या से चुनावी समर में उतरते हैं, तो ये उनका और रामलला की नगरी का सौभाग्य होगा।”

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.