कभी सीमा पर चीन ने सब कुछ छीन लिया , तो कभी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगकर , कभी पाकिस्तान की भाषा और अरमानों वाले ट्वीट करके तो कभी देशभक्त खुद्दार फौजी कैप्टन अमरेंद्र सिंह को नीचा दिखा कर और अब फ़ौज को जी भर कर कोसने वाले , उन पर उल जलूल आरोप लगाने वाले और देशद्रोह के आरोप में जेल तक जाने वाले कन्हैया कुमार को कांग्रेस में शामिल करके कांग्रेस ने एक बार फिर से अपने देश प्रेम का सच्चा सबूत दे दिया है।

ये खबर सबसे पहली बार सुनते ही एक आम आदमी की प्रक्रिया थी -ये कांग्रेस वाले बिग बॉस के कंटेस्टेंट बनने लायक लोगों को ही पार्टी में ले रही है या वही , बस वही लोग आ रहे हैं जिनकी कटोरी कहीं भी फिट नहीं हो रही है। कन्हैया कुमार -जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय की उसी ढपली बजाओ देश को गलियाओ वाली आजादी गैंग के चश्मों चराग रहे हैं जो बात बात पर देश के टुकड़े टुकड़े करके आजादी पाने को आतुर रहती है। बहुत सारे तो जेल में आजादी प्राप्त भी कर रहे हैं।

और कन्हैया कुमार को पीपली लाईव पॉपुलैरिटी मिलने के बाद उन्होंने भी पहले लाल सलाम ठोंक कर चुनाव मैदान में खूब कदम ताल की और बाइज़्जत चुनाव में बुरी तरह से हारने के बाद , साल भर तक निराशाजनक ट्वीट में मोदी और भाजपा सरकार को कोसते रहने के बाद अचानक ही कांग्रेस ने पाया कि इनमें तो सारे गुण कांग्रेसी राजनेता वाले ही हैं , इन्हें कांग्रेसी घोषित किया जाना चाहिये।

वैसे कन्हैया के साथ साथ देश के अन्य मेधावी युवा जो अपनी सारी काबिलियतों में राहुल जैसे ही हैं जैसे -हार्दिक पटेल , जिग्नेश मवानी आदि भी कांग्रेसी घोषित होने वाले हैं। इससे कांग्रेस ठीक वैसी ही हो पाएगी /जाएगी जैसा असल में राहुल गाँधी चाहते हैं और जैसा कि महात्मा गाँधी भी चाहते थे कि एक दिन कांग्रेसी खुद कांग्रेस को ख़त्म कर दें।

उधर दूसरी खबर ये है कि कैप्टन भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाक़ात का मन बना रहे हैं और अगर ऐसा हो गया तो , तो फिर क्या मोटा भाई हैं न। सामने चुनाव हैं ही और कांग्रेस तो पहले ही चवन्नी अठन्नी के फेर में पड़ चुकी है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.