छत्तीसगढ़ के कवर्धा में जिस तरह से शांतिदूत समुदाय के लोगों ने हिंदू समाज के लोगों को नवरात्रि का झंडा लगाने से रोका वह अपने आप में शर्मनाक घटना है। अधमुंदी नींद से जाग रहा हिंदू समाज झंडा लगाने से रोकने की घटना पर पलटवार करते हुए उठ खड़ा हुआ और आज कवर्धा शहर की हर छत पर भगवा झंडा लहरा रहा है।

बेशक छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने भाजपा सांसद समेत कई नेताओं पर एफ आई आर दर्ज की है और अपनी तुष्टीकरण की नीति का पालन करते हुए उन्होंने शांतिदूत समुदाय के उन लोगों में से किसी पर भी कार्रवाई नहीं की है जिन्होंने भगवा झंडा फहराने से वहां पर रोका।

घटना से आक्रोशित हो बहुसंख्यक समाज के लोगों ने कवर्धा शहर में रैली निकाली और फिर उसके बाद छुटपुट जगहों पर शांतिदूत समुदाय से भिड़ंत भी हुई जिसके प्रतिकार में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एफ आई आर दर्ज की है। भगवा झंडा लगाने से रोकने पर इतनी जबरदस्त रैली हुई कि आज कवर्धा की हर छत पर भगवा झंडा लहरा रहा है और शान से लहराता हुआ झंडा कह रहा है कि और हमें कितना रोक सकोगे..!

कुछ जगहों से यह खबरें भी आ रही है कि शांतिदूत समुदाय के लोग आगे बढ़कर शहर में भगवा झंडा लगवा रहे हैं ताकि उग्र हो चुके मामले को शांत किया जा सके। जाहिर है कवर्धा के लोगों ने दिखा दिया कि सनातनी आस्था और सनातनी मूल्यों की प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए उन्होंने सड़क पर उतर कर धर्म की स्थापना का वह बहुप्रतीक्षित कार्य किया है जिसका अनुसरण पूरा देश करेगा।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.