सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के पीछे की सारी साजिश का पूरा अंदाज़ा /खुलासा तो पिछले एक साल में सामने आ ही गया है ,और आम लोग पिछले एक वर्ष से ये भी देख रहे हैं कि मुंबई पुलिस , कहाँ कहाँ और किन किन तफतीशों में और कितनी मेहनत से लगी हुई है । यही वजह है कि मुम्बई पुलिस की इतनी सघन जाँच के कारण , सीबीआई भी बेचारी बन कर घूमती रह गई ।

मुम्बई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर , फिलहाल भगोड़े घोषित हैं और देश से बाहर भाग गए बताए जा रहे हैं ।

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री पर कानून और प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसा हुआ है

महाराष्ट्र के वर्तमान उपमुख्यमंत्री की मात्र 1000 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति को आज ही प्रवर्तन निदेशालय द्वारा ज़ब्त किया गया है ।

महाराष्ट्र के एक मंत्री पर , बलात्कार का आरोप लगा है और उसकी जाँच चल रही है ।

इतने संगीन रंगीन प्रशासकों के होते हुए भी मुंबई पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में काफी काम भी किया है जिसके लिए उन्हें भर भर के लानत भेजी जानी चाहिए ।

पूरे मुंबई में वसूली का अवैध कारोबार – जिसमें वाजे और परामबीर जैसे डागदारों की पूरी पलटन लगी हुई थी ।

झूठे मामलों में फंसा कर रिपब्लिक टीवी के तमाम पत्रकारों सम्पादक को प्रताड़ित करना

अभी हाल ही में , NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े पर मुकदमा दर्ज कर उनके विरुद्ध जाँच की कारवाई शुरू कर दी है

और इतने बड़े बड़े काम करने के कारण , कुछ छोटे छोटे अपराध की तह तक पहुंचने की फुर्सत मुंबई पुलिस को मिल ही नहीं पाई

पालघर के साधुओं की हत्या

दिशा सालियान , सुशांत सिंह , जिया खान जैसे फिल्मी सितारों की संदिग्ध मौत का सच

और सबसे अधिक बॉलीवुड में फैले नशे ,ड्रग्स के कारोबार की जरा सी भी भनक ,मुंबई पुलिस को लग पाई आज तक और जिसने रोकने की कोशिश भी की तो पुलिस ने उल्टा उसी के विरुद्ध जाँच बिठा दी ।

तो बेचारी सिंघम और सिम्बा बन कर फिल्मों में दिखती घूमती मुंबई पुलिस को कोसने , रोकने ,टोकने का नई ,बिल्कुल भी नईं ।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.