फ़िल्म #Brahmastr आज रिलीज हुई है और आज ही के दिन तमाम समीक्षक फ़िल्म को घटिया बता रहे हैं। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने तो ब्रह्मास्त्र फिल्म को पांच में से केवल 2 स्टार दिए हैं और फिल्म को उबाऊ व बोरिंग बताया है।

फिल्म की कहानी में दरअसल इतना ज्यादा VFX effects का इस्तेमाल किया गया है कि फ़िल्म कॉमिक्स की तरह लगने लगती है, जवानी दीवानी, बदतमीज दिल जैसे गाने बनाने वाले इन अयान मुखर्जी को क्या पता है कि ब्रह्मास्त्र जैसे सनातन अस्त्र की फिल्म कैसे बननी चाहिए। फिल्म में कहानी व स्क्रिप्ट राइटिंग एकदम लचर है, लगता है कि जल्दबाजी में फिल्म को पूरा करने के लिए सारे दृश्य फिल्माए गए हैं।

इसके अलावा फिल्म में इतनी बड़ी स्टार कास्ट ली गई है मगर किसी की भी एक्टिंग बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करती है। फिल्म देखते हुए लगता है कि मानो आप करेला और नींबू साथ साथ खा रहे हो और अचानक से आपके पेट मे कोल्ड ड्रिंक ठुसी जाए फिर बादाम जूस डाला जाए और तब तरबूज खिलाया जाए।

यानी कि फिल्म की स्क्रिप्ट और कहानी पूरी तरह बेसिर पैर की है। दूर से लेकर दूर तक कहीं भी समझ नहीं आता है कि फिल्म की स्टार कास्ट कर क्या रही है? सारे कैरेक्टर कॉमिक्स के कार्टून की तरह दिखते हैं, सोशल मीडिया पर भी जनता इस फिल्म को बेहद उबाऊ व घटिया बता रही है। हमारी तरफ से फ़िल्म को कोई अंक नहीं क्योकि हम पूरी तरह Big Beef Guy की फ़िल्म का Boycott कर रहे हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.