एक तरफ जहां पूरा भारत और सारे देशवासी अपने अपने स्तर से कोरोना के खिलाफ चल रहे इस महायुद्ध में खुद को , अपने परिवार को ,समाज और देश को बचाने के अनथक प्रयास में लगे हुए हैं वहीँ कुछ चुनिंदा राज्यों के मुखिया सिर्फ कोरी बयानबाजी और अपने प्रचार पर लाखों करोड़ों रूपए खर्च करके स्थिति को बद से बदतर होते हुए देख रहे हैं।

महाराष्ट्र और दिल्ली में तो जैसे होड़ लगी हुई है कि , कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों में कौन किसको पीछे छोड़ेगा ? एक जिसे अपने कुनबे और पेंग्विन को बचाने से ही फुर्सत नहीं है उसने पहले ही आकर बोल दिया कि , आपकी बीमारी आपका परिवार आपकी जिम्मेदारी है , सरकार प्रशासन से किसी तरह की कोई उम्मीद न रखें क्यूंकि हम फिलहाल सबको दुश्मन मान कर उनसे बदला लेने में व्यस्त हैं।

दूसरे हैं आधुनिक काल के महानतम वैज्ञानिक और दिल्ली के मुख्यमंत्री मिस्टर सड़ जी , जिन्होंने अभी हाल ही में अपने सरकार को खुद ही शाबासी का प्रमाणपत्र देते हुए बताया कि इस बार उनकी सरकार ने उस डेंगू बीमारी को हरा दिया जो असल में इस वर्ष कहीं फैली ही नहीं। हाँ कोरोना से लड़ाई की जहां तक बात है तो इसके लिए उन्होंने और उनकी सरकार ने टीवी पर लाखों करोड़ों रूपए के विज्ञापन दिए /दे रहे हैं , मगर ये कोरोना है कि उनकी बात सुनता ही नहीं।

राजधानी दिल्ली की लगातार बदतर होती स्थिति के कारण आज दूसरी बार फिर से केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को हस्तक्षेप करते हुए फिर से बहुत सारी मदद और चिकित्सा सहायता देने की पहल करनी पड़ी। मगर हाय री किस्मत !

अब इनके चेले इनका अनुसरण न करें तो क्या करें ?

गृह मंत्री जी द्वारा कोरोना के विरूद्ध दिल्ली सरकार की सहायता के लिए बुलाई गई इस बैठक में स्वयं मिस्टर सड़ जी का मास्क लगाने का तरीका देखने से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि करोड़ों रूपए अपने प्रचार पर फूंकने के बावजूद भी कोरोना मिस्टर सीएम जी डर क्यों नहीं रहा।

अपनी असफलता की जिम्मेदारी लेने के बदले मिस्टर सी एम् साब , दीपावली तो दीपावली छठ को भी बैन करने का फरमान जारी कर चुके हैं और यदि उनका मन हुआ तो वे एक आदेश पारित करके सूरज को भी छठ वाले दिन उगने से मना करने का हुक्म सुना सकते हैं। ऐसे हैं देश की राजधानी का बड़ा गर्क करने वाले छी एम् साब। एक लानत आप भी भेजें -चाहे तो कोरोना को नहीं तो मिस्टर रोना धोना को।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.