रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ शुक्रवार को रिलीज हो गई. पहले से ही बॉयकॉट की मार झेल रहे इस फिल्म को दर्शकों ने नकारते हुए कहा है ये ‘डिजास्टर’ है. वहीं फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म को निराशाजनक बताया है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म को 5 में से 2 स्टार दिए हैं. उन्होंने लिखा, “ब्रह्मास्त्र ने निराश किया है। VFX का ज्यादा प्रयोग और कमजोर कहानी फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई। फिल्म में कोई नयापन नहीं दिखा।”
#OneWordReview…#Brahmāstra: DISAPPOINTING.
Rating: ⭐⭐#Brahmāstra is a king-sized disappointment… High on VFX, low on content [second half nosedives]… #Brahmāstra could’ve been a game changer, but, alas, it’s a missed opportunity… All gloss, no soul. #BrahmāstraReview pic.twitter.com/5EOKJrtbiY— taran adarsh (@taran_adarsh) September 9, 2022
दरअसल फिल्म की रिलीज से पहले मीडिया के एक तबके ने बेहतरीन एडवांस बुकिंग दिखाई थी जो पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई. इस फिल्म में बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े चेहरों को एक साथ लाने और कई हथकंडों को आजमाने के बावजूद करण जौहर एंड कंपनी की ‘ब्रह्मास्त्र’ का जिस तरह से घटिया रिव्यू सामने आ रहा है वैसी हालत में इसे डिजास्टर से कम कुछ नहीं कहा जा सकता . अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म का कंटेंट इतना कमजोर साबित हो रहा कि सबसे ज्यादा कमजोर कहानी और कंटेट को लेकर फिल्म की आलोचना की जा रही है.
हमने शुरूआत में इस फिल्म को एक लेजर शो करार दिया था. लेकिन नेटीजन्स इसे अब कार्टून फिल्म भी करार दे रहे हैं. कोई नागिन सीरियल्स से भी घटिया बता रहा. तो कोई कह रहा कि अच्छा होता कि करण जौहर ब्रह्मास्त्र को बिना दिखाए दर्शकों से टिकट के पैसे ले लेते तो ज्यादा सहूलियत होती. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐसी फिल्म देखने के बाद सिनेमा हॉल के अंदर मेडिकल स्टोर की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए, जहां कम से कम लोग दवा लेकर बॉलीवुड के टॉर्चर को कम कर सके.
#Brahmastra – Rating ⭐️½
This film is a personification of DISASTER. Horrible VFX & direction, not even a single scene evokes goosebumps rather it is bound to give you headache throughout the run time. A blot on filmography.#BoycottBrahamstra#BrahmashtraReview pic.twitter.com/8cGtSyjgFq
— Sumit KadeI 🗨️ fan (@beingskd786) September 9, 2022
वहीं ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने यहां तक लिखा है कि चाहे एक बार दोबारा “सेट मैक्स” पर “सूर्यवंशम” देख लेना लेकिन..वहीं सुमित नाम के यूजर ने लिखा है कि अपने समय और धन की बचत करें.VFX और 9 साल लगाने से कुछ नही होता। जब कंटेंट ही बेकार हो तो’
चाहे एक बार दुबारा "सेट मैक्स" पर "सूर्यवंशम" देख लेना लेकिन…
समझ रहे हो ना #BoycottBrahmastra 😅
— गुरुजी {कलियुग से}🇮🇳 (@FROMKALIYUGG) September 9, 2022
अपने समय और धन की बचत करें। #BrahmashtraReview
जैसा कि आशा थी, ब्रह्मास्त्र एक फिसड्डी फिल्म निकली है। फिल्म क्रिटिक्स ने निराशाजनक व सरदर्द तक बताया है। VFX और 9 साल लगाने से कुछ नही होता। जब कंटेंट ही बेकार हो तो। #boycott pic.twitter.com/hvGap2VxuJ— Nationalist Sumit राष्ट्रवादी सुमित (@sumitnationlist) September 9, 2022
जाहिर है कि 400 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनाई गई फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. दर्शकों के मुताबिक़ यह बॉलीवुड की न भूतो न भविष्यत डिजास्टर है. यानि कुल मिलाकर फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं है जो दर्शकों ने पहले देखा न हो. यानी नये पैकेट में उसी पुरानी चीज को पैक कर दिया गया है .
इस तरह के रिव्यू के बाद तो यही कहना पड़ेगा कि ब्रह्मास्त्र के रूप में बॉलीवुड के खाते में एक और बड़ी डिजास्टर जुड़ने जा रही है.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.