एक तरफ जहां पूरे देश में गणतंत्र दिवस की धूम है वहीं अमेज़न एक बार फिर विवादों में फंसता दिखाई दे रहा है. दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेजन पर Amazon Republic Day Sale चलायी जा रही है. लेकिन सेल में कंपनी की तरफ से जो किया गया है उस पर किसी भी भारतीय का गुस्सा होना लाजमी है. इस सेल में तिरंगे को जूते, टीशर्ट और कई चीज़ों पर छाप कर बेचा जा रहा है। खाने-पीने की चीजों के साथ ही कई प्रोडक्ट पर तिरंगे की तस्वीरें लगी हैं, जिसके बाद ट्विटर पर #Amazon_Insults_National_Flag ट्रेंड होने लगा. दरअसल जब लोगों ने अमेज़न पर ट्राइकलर सर्च किया तो उन्हें ये सब चीजे देखने को मिली। जिसकी वजह से अमेजन को यूजर्स का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। दरअसल, अमेजन पर कथित तौर पर भारतीय तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगा है।

वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तिरंगे पर छपे जूते और कपड़े बेचने को लेकर Amazon पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन पर अपने उत्पाद की बिक्री के लिए राष्ट्रध्वज के इस्तेमाल का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बहुत ही पीड़ादायक है कि जूते की बिक्री के लिए तिरंगे का इस्तेमाल किया गया है। राष्ट्रीयता, राष्ट्र की भावना और राष्ट्र के अपमान का कोई भी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैंने DGP को ध्वज संहिता के उल्लंघन पर अमेजन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस और संस्था पर मध्य प्रदेश में FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।”

 

 

अमेजन की ये हरकत पहली बार नहीं है , इससे पहले 2019 में हिंदू देवी-देवताओं के चित्र वाली टॉयलेट सीट कवर और डोरमैट्स बेचने को लेकर भी कंपनी को विरोध झेलना पड़ा था। वहीं 2021 नवंबर में अमेजन के खिलाफ भिंड में केस हुआ था जिसमें भिंड पुलिस ने अमेजन के जरिए गांजा बेचे जाने का रैकेट पकड़ा था। पुलिस ने अमेजन के डायरेक्टर्स के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

लगता है Amazon की दशा इस समय ठीक नहीं है। वैसे भी भारत में कंपनी व्यापार के नाम पर किस तरह से न सिर्फ अपनी मनमानी कर रहा है, बल्कि हिंदुओं की आस्था और राष्ट्र का खुलेआम जिस तरह से अपमान कर रही है ये किसी से छिपा नहीं है, बस अब जरुरत है ऐसी देश विरोधी कंपनियों का बॉयकॉट करने की ।

 

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.