हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीरमेश शिंदे को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मायोगी आदित्यनाथजी एवं भूतपूर्व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजनजी के हस्तों ‘सांस्कृतिक योद्धा पुरस्कार 2023’ प्रदान किया गया । ‘स्मृति चिन्ह’ एवं एक लाख रुपयों का धनादेशऐसे इस पुरस्कार का स्वरूप है । यह पुरस्कार वितरण समारोह ‘सेव कल्चर सेव इंडिया’ फाऊंडेशन की ओर से उत्तर प्रदेश राज्य के ‘ग्रेटर नोएडा’ के गौतमबुद्ध विद्यापीठ में संपन्न हुआ । इस अवसर पर व्यासपीठ पर ‘सेव कल्चर सेव इंडिया’ फाऊंडेशन के संस्थापक तथा भारत के सूचना आयुक्त श्रीउदय माहूरकर भी उपस्थित थे ।

        राष्ट्र एवं भारतीय संस्कृति पर कुदृष्टि रखनेवालों के विरोध में निरंतर संवैधानिक मार्ग से संघर्ष करनाचित्रकार एम्.एफ्हुसैन एवं डॉजाकिर नाईक के राष्ट्र एवं समाज विरोधी स्वरूप को लोगों के सामने लानाइसके साथ ही भारतीय संस्कृति के रक्षणार्थ पुस्तकों का लेखन करनाइसके लिए भी यह पुरस्कार श्रीरमेश शिंदे को दिया जाना घोषित किया गया ।

इस अवसर पर विकृत साहित्य की निर्मिति कर देश की युवा पीढ़ी का जीवन उद्ध्वस्त करनेवालों को समाज के सामने लाने के लिए ‘कृपया ध्यान दे’ इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री मायोगी आदित्यनाथ के हस्तों किया गया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगीजी बोले कि भारतीयों ने अनेक वर्ष ब्रिटिश एवं मुगलों के अत्याचार सहन किएपरंतु जब उन्होंने भारतीय संस्कृति एवं मंदिरों पर आघात करना प्रारंभ किया तब भारतीयों ने करारा जवाब देना प्रारंभ किया । भारतीयों ने कभी भी संस्कृति पर आक्रमण सहन नहीं किए । वर्तमान में डिजिटल माध्यम से संस्कृति पर आक्रमण हो रहे हैं । हाल ही में ‘गेमिंग एप’के माध्यम से धर्मांतरण किए जाने का प्रकरण उत्तर प्रदेश पुलिस ने उजागर किया है । दिल्ली की घटना सभी ने देखी होगीकिस प्रकार लडकियों को प्रेम के जाल में फांसकरफिर उनकी हत्या की गई । इस संदर्भ में हमने सर्वप्रथम कानून बनायापरंतु प्राथमिक स्तर पर प्रत्येक कुटुंब में जागरुकता निर्माण होने की अत्यधिक आवश्यकता है ।

इस अवसर पर संस्कृती रक्षा के लिए लडनेवाले हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस के प्रवक्ता तथा सर्वाेच्च न्यायालय के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को भी यह पुरस्कार दिया गया । इसके साथ ही फिल्म निर्माता प्रवीण चतुर्वेदीपत्रकार स्वाती गोयल शर्मापत्रकार प्रदीप भंडारीवैशाली शाहसंजीव नेवर एवं मनीष बर्दिया आदी लोगों को ‘सांस्कृतिक योद्धा पुरस्कार 2023’से सम्मानित किए गए । 

——————-
फोटो कॅप्शन !

1. Ramesh Shinde Purskar_by Yogi Aditynath_1 & 2.jpg : श्री. रमेश शिंदे जी को पुरस्कार देते हुऐ लोकसभा की भूतपूर्व अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा महाजन एवं उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री. योगी आदित्यनाथ तथा देश के सूचना आयुक्त श्री. उदय माहूरकर

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.