उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बाकी बचे चरणों के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार और चुनावी सभा जोरों पर है. इस बीच आप सोच भी नहीं सकते कि वोट की लालच में नेता किस हद कर गिरते जा रहे हैं, ना तो उन्हें अपनी भाषा की मर्यादा का ध्यान है और ना ही पार्टी की गरिमा का, इन दिनों समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ वाजपेई का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जहां उन्होंने बेहद ही शर्मनाक बयान दिया है.

आर्यनगर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ वाजपेई ने एक ऐसा बयान दिया है जो न सिर्फ शर्मनाक है बल्कि इसी किसी भी हाल में मंजूर नहीं किया जा सकता. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अभिताभ वाजपेई ने चुनाव प्रचार के दौरान सुंदरकांड और महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। इतना ही नहीं वे अपनी पत्नी का जिक्र करने से भी पीछे नहीं रहे. वाजपेई का ये विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके इस विवादित बयान पर कई हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है।

अमिताभ वाजपेई ने एक कार्यक्रम में कहा कि मेरी शादी की 25वीं सालगिरह है। हमने भी सुंदरकांड का पाठ  कराकर शादी की 25वीं सालगिरह मनाई है। हमसे वो बोले की सुंदरकांड क्यों करा रहे हो? हमसे बोले शादी की 25वीं सालगिरह है जाओ पत्नी को घुमाओ-फिराओ। सुंदरकांड क्यों करा रहे हो। हमने कहा कि मेरी पत्नी सुंदर है और मैं कांड करता रहता हूं। इसलिए सुंदरकांड करा रहा हूं। सपा विधायक ने कहा कि वैसे पत्नी आपकी भी सुंदर है, ऐसा नहीं है। मैंने गौर से नहीं देखा है पर लोगों ने बताया है। मेरी पत्नी सुंदर है आप लोगों ने भी देखा होगा। घर-घर गई है, कई जगह पहुंचने वाली है। पर ठीक नजर से देखना भाई। क्योंकि मैं कांड करता रहता हूं।

अब जब सपा विधायक अपने बयान पर घिरते दिख रहे हैं तो उनका कहना है कि  कुत्सित मानसिकता वाले लोग मेरा बयान तोड़-मरोड़ कर दिखा रहे हैं । कांड से उनका मतलब है कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर जगह झगड़ा करता रहता हूं। बता दें आपको कानपुर में रविवार 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे ।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.