TMC की बड़बोली सांसद महुआ मोइत्रा अपने विवादस्पद बयानों की वजह से हर बार अपनी सीमाएं लांघती हैं. एक कहावत है ‘एक तो चोरी, उपर से सीनाजोरी’ कुछ वैसा ही कर रही हैं महुआ मोइत्रा. इतना ही नहीं उन्होंने तो धौंस दिखाना भी शुरू कर दिया है. दरअसल मां काली पर दिये अपमानजनक बयान के बाद से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है. देश भर में उनका विरोध हो रहा है। उनके इस बयान से उनकी पार्टी TMC ने भी पल्ला झाड़ लिया है। उनके खिलाफ देशभर में FIR दर्ज़ हो रहे हैं और सभी का एकसुर में कहना है कि महुआ मोइत्रा एक लोकसभा सांसद होने के बावजूद ऐसी घटिया सोच रखती हैं।

दरअसल महुआ मोइत्रा हिंदुओं के बारे में न सिर्फ घटिया बातें करती हैं बल्कि वो एक बड़बोली सांसद भी है. इसी के तहत महुआ मोइत्रा ने कहा है, “मैं ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती, जहां सिर्फ बीजेपी  का पितृसत्तात्मक ब्राह्मणवादी दृष्टिकोण हावी रहेगा और बाकी लोग धर्म के ईर्द-गिर्द घूमते रहेंगे। मैं मरते दम तक अपने बयान का बचाव करती रहूंगी। तुम जितना चाहे FIR दर्ज करवा लो, मैं हर बार इसका कोर्ट में सामना करूंगी।”

महुआ के इस बयान के बाद बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने टीएमसी से सवाल करते हुए पूछा है कि अगर TMC वाकई में महुआ मोइत्रा के बयान की निंदा करती है तो उन पर कार्रवाई कब करेगी? वह आदतन अपराधी हैं। उन्होंने पहले भी हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है। उन्होंने शिवलिंग और चोटीवाला राक्षस जैसा बयान देकर मजाक उड़ाया था।

देखा जाए तो महुआ मोइत्रा ने लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर पर छिड़े विवाद पर अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मारने का काम किया है। उनकी पार्टी TMC ने उनके इस बयान से खुद को अलग कर लिया, महुआ मोइत्रा से पार्टी ने दूरी बना ली है . मतलब महुआ को न माया मिली न राम। ऐसे में लगता है कि शायद TMC में महुआ मोइत्रा के गिने-चुने दिन ही बचे हैं !

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.