बीते कई दिनों से बॉलीवुड की कई शादियों मे हमने देखा है कि दूल्हा और दुल्हन सफेद रंग के कपड़े पहनते हैं जबकि भारतीय विवाह परंपरा में लाल रंग का खास महत्व होता है। अभी हाल ही में हुई राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी में जिस तरीके से इन लोगों ने सफेद रंग के कपड़े और हरे रंग के पत्थर पहने उससे एक बार फिर से यह सवाल उठे कि आखिर क्यों हिंदू धर्म में पैदा होने के बावजूद यह लोग सनातन धर्म के रीति रिवाज व उसकी मान्यताओं का पालन नहीं करते हैं?
इससे पहले कैटरीना कैफ व विकी कौशल ने जो अपनी शादी की थी उसमें पूरे तरीके से परंपरागत भारतीय रंगों का ध्यान दिया गया और लाल रंग के कपड़े दोनों ही दूल्हा दुल्हन ने पहने। यदि आप उन तस्वीरों को सर्च कर देखेंगे तो पाएंगे कि किस तरह से कैटरीना कैफ और विकी कौशल की जोड़ी खूबसूरत लग रही है जबकि दूसरी तरफ परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की जोड़ी कितनी नीरस लग रही है।
इसके पीछे की मान्यता यह है कि भारतीय हिंदू परंपरा में लाल रंग मंगल ग्रह का प्रतीक है और स्त्री की कुंडली में यही मंगल ग्रह पति को represent करता है। लाल रंग से जुड़ा होने के चलते मंगल ग्रह को नवग्रह में सेनापति कहा गया है व यह पुरुष का प्रतीक है इसी के चलते विवाह समारोह में स्त्री लाल रंग के परिधान व लाल रंग का श्रृंगार करती है ताकि उसके पति को उसके विवाह से अदम्य साहस, शौर्य व पुरुषों की ऊर्जा मिल सके।
इसलिए भारतीय हिंदू मान्यताओं में स्त्री लाल रंग की बिंदी, लाल रंग का सिंदूर, लाल रंग की चूड़ी, लाल रंग की लिपस्टिक लगाती है। मगर बीते कई दिनों से जिस तरह से विराट कोहली व अनुष्का शर्मा ने सफेद रंग के परिधानों में विवाह किया उसके बाद परिणीति चोपड़ा व राघव चड्ढा ने भी सफेद रंग के कपड़े पहनकर विवाह किया जो यह दर्शाता है कि आखिर क्यों जनता का रोल मॉडल होने के बावजूद यह लोग भारतीय युवाओं को भ्रमित करते हैं।
- भारतीय हिंदू परंपराओं व मान्यताओं को follow करने से इन लोगों को खासा परहेज क्यों नजर आता है? सफेद कपड़े पहनकर तो ईसाई रिलिजन में शादी होती हैं, आखिर क्यों लाल रंग को नजरअंदाज किया जाता है और फिर बड़े मीडिया PR के सहारे इन शादियों को प्रचारित किया जाता है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.