कांग्रेसियों के पाप का घड़ा तो उसी दिन भर गया था जिस दिन पूरे देश ने प्रचंड बहुमत से कांग्रेस को पूरी तरह से नकारते हुए भारतीय जनता पार्टी को देश की बागडोर थमा दी |

भारत के लोगों ने एक मत से जिस दिन ये तय कर लिया था कि कांग्रेस समेत उनके सभी लगुओं भगुओं को अब सत्ता से इतनी दूर बिठा देना है ताकि पचास सालों तक देश को खोखला कर रहे इन दीमक बन चुकी पार्टियों को ढूंढ ढूंढ कर इनकी असलियत लोगों के सामने लाई जा सके।

जैसा की अंदेशा था , सत्ता से अलग होते ही पिछले छः वर्षों में ही कांग्रेस के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित तमाम बड़े राजनेता , या तो जेल जा चुके हैं या जमानत पर बाहर हैं | कांग्रेसियों के भ्रष्टाचार के पोल खुलने और उनमे देश की जनता का करोड़ों अरबों रुपया डकार जाने के सच का खुलासा लगातार हो रहा है।

इस क्रम में ताज़ा मामला है अगस्ता वेस्ट लैंड हेलीकाप्टर सौदा जिसकी दलाली में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दलाली में करोड़ों रुपए की घूस ली |चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव सक्सेना ,जिसे भारत सरकार की जांच एजेंसियाँ पिछले साल दुबई से प्रत्यार्पित करके भारत लाई थीं ने पूछताछ में अपने एक हज़ार पन्नों के बयान में विस्तार से बताया है कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने इस वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे की दलाली में करोड़ों रूपए की घूस ली थी।

इन नामों में सलमान खुर्शीद , अहमद पटेल सहित कमल नाथ के पुत्र और भतीजे का नाम आया है | जहां एक तरफ सलमान खुर्शीद कर उनकी पत्नी का नाम इससे पहले भी दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर खरीदने के नाम पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का मामला पहले से ही चल रहा है तो वहीँ दूसरी तरफ अहमद पटेल को इसकी जानकारी मिलते ही उनकी तबियत खराब हो गई और वे अस्पताल पहुचं गए हैं।

सोनिया गाँधी , राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार मामले में पहले ही जमानत पर चल रहे हैं तो पी चिदम्बरम अपने पुत्र कीर्ति चिदंबरम के साथ जेल की हवा खा कर जमानत पर बाहर हैं। यहाँ तक कि कांग्रेस के दामाद वढेरा पर भी जमीन हड़पने के कई मुक़दमे दर्ज़ हैं।

अगस्ता वेस्टलैंड दलाली के मामले में सरकारी गवाह बनने को तैयार राजीव सक्सेना ने बताया कि कैसे इतालवी नागरिक क्रिश्चिन मिशेल ने दो डमी कंपनियों को करोड़ों रूपए की दलाली के पैसे हवाला के जरिए दिए | मिशेल वर्ष 2018 से ही इस मामले में जेल में है।

प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि मिशेल इस तरह ही बिचौलिये का काम करते हुए इससे पहले भी कांग्रेसी नेताओं को करोड़ों रूपए की दलाली रकम दिलवाता रहा है। सक्सेना से पूछताछ में सैन्य साजो सामान की खरीद फरोख्त करवाने वाले सुशेन मोहन गुप्ता और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमल नाथ के भतीजे रतुल पुरी पर पहले ही शिकंजा कसा जा चुका है।

राफेल खरीद पर सालों तक मोदी सरकार पर झूठे आरोप लगाने वाली कांग्रेस और उसके नेताओं की खुलती सारी कलई खुलने से अब जनता अच्छी तरह समझ गई है कि कैसे कांग्रेस सरकारों ने किसी भी सैन्य सौदे में दलाली खाने की अपनी बनाई और निभाई परम्परा के अनुसार ही ये सोच लिया कि भाजपा सरकार भी उनके जैसे ही भ्रष्टाचार करेगी। मगर सरकार से लेकर न्यायालय तक ने कांग्रेस के झूठ को तार तार कर दिया।

जनता ने इन्हें ठुकरा कर और बार बार दुत्कार कर ये तो जता और बता दिया है की अब कांग्रेस धीरे धीरे अपने अंजाम तक पहुँच चुकी है और अब समय आ गया है की कांग्रेस के भ्रष्टाचार , घूसखोरी ,दलाली आदि के सारे पापों का हिसाब किताब लोगों के सामने आए।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.