सरकार MSP को तैयार है |मोदी सरकार द्वारा लाया कानून पूरी तरह से जनहित में है, किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा | हां इससे बिचौलियी , दलालो को नुक्सान जरूर होगा।

अभी दिल्ली में ३ दिसंबर को फिर से बात हुई |सरकार MSP को कानूनी रूप से लाने के लिए तैयार है | और भी बहुत सलाह मानने को तैयार है | लेकिन यूनियन किसानो के बजाय, बिचौलियों की भाषा बोल रहे है| उन्होंने कहा है की बहार बाजार में भी की फसल बेचने पर टैक्स लगे |

वो ऐसा इसलिए कह रहे है की, मंडी में खूब टैक्स लगता है, और नए कानून लगने से बाहर किसान को टैक्स देना पड़ेगा | मतलब किसानो को फायदा , बिचोलियो दलाओ को घाटा |

अब मोदी सर्कार को चाहिए की सीधा जनता से बात करे | मोदी जी खुद टोल फ्री नंबर चला कर १००-५० किसानो से बात करें | उनके हिसाब से चले | उनके डर , समस्याओं को दूर करे |

एक बार जब किसान जनता खुद खुश हो जाएगी, आश्वश्त हो जाएगी , तब देश की नज़र में यूनियन का भेद खुल जायेगा, और जनता खुद इनका साथ नहीं देगी।

मोदी सरकार ऐतिहासिक कानून लाने के बाद पीछे न हेट, अगर हम अच्छा कर रहे है तो डरना क्या। सभी मंत्री , सांसद , विधायक सीधा जनता से बात करे. चैनलो पे सीधा बात करे. झूठ से लड़ना होगा, पीछे हटने से नुक्सान ही है.

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.