पडोसी पट्ठे पाकिस्तान के दुर्दिन ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। जनाब इमरान खान नियाजी अपनी हरी भरी चादर लिए पूरी दुनिया में अपने मुल्क के लिए खैरात माँगने में बिज्जी चल रिए हैं उधर उनके नए पुराने सारे अब्बुओँ ने भी पाकिस्तान को टोपी पहना दी है। कोई पाकिस्तान को मदद करने के बदले उससे उसकी जमीन मांग रहा है तो कोई डायरेक्ट बेगम ही मांग ले रहा है।

इतने से भी क़यामत को सब्र न हुई , हाय राम !रात भर पूरे पाकिस्तान की बिजली बत्ती सब गुल हो गई और पूरे पाकिस्तान को अपने काले बुर्के में मुँह छिपा कर काला मुँह भी छिपाना पड़ा। इसपर नियाजी साब ने अपनी अवाम को पूरा भरोसा दिलाते हुए कहा है कि जिस मुलुक का खुद का ही मुँह काला हो उस उस मुलुक में रातें भी काली हो तो क्या फर्क पड़ जाएगा।

लेकिन इस बीच सुना है कि बिजली बत्ती गुल होते ही पाकिस्तानी फ़ौज में दहशत और हाउ इज़ द खौफ का माहौल हो गया था , उन्होंने तो मन ही मन कैप्टन अभिनन्दन को कोसना भी शुरू कर दिया था और ये सोचना भी शुरू कर दिया था कि अगर सच में ही भारत ने ——तो अबकी बार कौन से पेड़ और पहाड़ गिरे -दुनिया को बताएँगे।

अंदर की खबर यह है कि , बात बात पर परमाणु बम की धमकी देने वाले पाकिस्तान के पास अपने घर का चराग लालटेन जलाने तक का ईंधन पानी तो है नहीं , भूखी अवाम कहीं विद्रोह न कर दे इसलिए ही सरकार अपनी तरफ से ही पूरे मुल्क की बत्ती गुल करके सबको एक साथ छुपनछुपाई खेलने का मौक़ा देकर अपना फ़र्ज़ पूरा कर रही है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.