आज राजधानी दिल्ली में ,गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के दिन जिस तरह से अराजकता ,उपद्रव ,हिंसा ,दंगे फसाद , लालकिला पर अवैध रूप से कब्जा करके तिरंगे के स्थान पर एजेंडे वाले झंडों को लगाकर तरह तरह के करतब दिखाने का जो ये घृणित अपराध किया गया है और अब तक तथा इससे आगे होने वाले किसी भी छोटे बड़े नुकसान ,तोड़फोड़ , मौत या जान माल की क्षति के लिए सिर्फ और सिर्फ ये लोग ही सबसे अधिक जिम्मेदार हैं।
किसान और सरकार के बीच आकर , मुद्दे और मसले को बिना जाने समझे ,पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर ,भ्रामक और झूठी जानकारियों के साथ षड्यंत्रपूर्वक तरह तरह की उकसावे भरी बयानबाजी से इन लोगों को आज इस अपराध करने तक की स्थति पर लाने के लिए इस विवाद को अपने अपने स्वार्थ के अनुरूप रंग और शक्ल देकर अपना चेहरा /राजनीति चमकाने वाले ये नामचीन लोग ही आज के इन दंगो के लिए सबसे बड़े दोषी है।
अभी गड़बड़ होनी शुरू ही हुई है कि अभी से ही योगेंद्र यादव और महेंद्र सिंह टिकैत कहने लगे हैं कि -गड़बड़ी फैलाने वाले हमारे लोग नहीं हैं। बस यही बात तो लोग और सरकार भी कह और समझ रहे हैं कि किसानों के नाम पिछले दो महीने से राजधानी दिल्ली की सीमा पर सर्कस चलाने वाले लोग भी किसान नहीं ही हैं।
आखिर हैं कहाँ वो दलजीत दोसांझ , वो योगराज सिंह , वो हरभजन , वो विजेंद्र , और इनके जैसे ही अपने पुरस्कार लेकर रूठे हुए फूफा बने हुए तमाम भाषण वाले लोग ,कहाँ हैं अब कैप्टन अमरेंद्र , सोनिया , राहुल और शरद पावर जैसे लोग। उन्हें आकर स्पष्ट करना चाहिए कि किसानों ने उनके निर्दशों का उनकी योजना का पालन किया और यदि ऐसा नहीं है तो खुल कर हिम्मत करके कहें कि , देश के लोकतंत्र और गणतंत्र के प्रतीकों के रूप में स्थापित लालकिला और इंडिया गेट जैसे स्थलों पर किसी भी द्रोही को कब्जा करने की इजाजत कैसे और क्यों दी जानी चाहिए। जो भी जिसने किया और आज कर रहे हैं वो आन्दोलन ,प्रदर्शन ,असहमति ,आलोचना नहीं बल्कि एक अपराध है गंभीरतम अपराध।
जिस तरह से इस रैली की आड़ में एक बार फिर से दिल्ली को जलाने फूंकने की साजिश सामने दिख रही है वो भी एक बहुत ही गंभीर तथ्य की तरफ इशारा कर रहा है कि आखिर क्या वजह है कि हर बार , देश को , कानून को , सरकार को अस्थिर ,बदनाम , कमज़ोर और अशांत करने के लिए प्रयोग के रूप में दिल्ली को चुना जाता है और इसकी भारी कीमत राजधानीवासियों को ही चुकानी क्यों पड़ती है ????
करेंगे इस विषय की भी जांच , अगली पोस्ट में। ………
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.