शनिवार को जब प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली से वर्चुअल मोड से जम्मू कश्मीर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ‘सेहतÓ का उद्घाटन किया तो उन्होंने यहां की पारंपरिक कश्मीरी वेशभूषा का पूरा ध्यान रखा। इस दौरान उन्होंने कश्मीरी फिरन पहन रखा था। कश्मीर के लोग सर्दियों में ठंड से बचाव के लिए फिरन पहनते हैं।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो फिरन पहना था, वह उन्हें गत वर्ष कश्मीर में एक किसान ने तोहफे में दिया था। 

मोदी जी के काले कपड़े चर्चा की विषय हैं। कारण भी बड़ा हैं। पिछली बार जब मोदी जी ने सार्वजनिक तौर पर काले वस्त्र धारण किये थे तब पाकिस्तान पर भयानक सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद गंगा स्नान करने गए प्रधानमंत्री ने सम्पूर्ण काले वस्त्र धारण किये थे।

काले रंग को शनि ग्रह का प्रमुख रंग माना जाता हैं। शनि ग्रह जनता के कारक हैं। स्वयं प्रधानमंत्री मोदी भी जनता के सर्वोच्च प्रतिनिधि हैं।

प्रधानमंत्री मोदी जी की जन्मतिथि 17 सितंबर हैं। जन्मांक 8 हैं, ये शनि का अंक हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.