कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म और नरसंहार पर बनी फिल्म The Kashmir Files को जहां दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है वहीं सच्ची घटना पर बनी इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में सफलता का एक नया अध्याय लिख दिया है। वामपंथियों ने फिल्म को रोकने के लिए लाख अड़ंगे लगाएं लेकिन ये फिल्म न सिर्फ हिट हुई बल्कि 200 करोड़ के जादुई आंकड़े की तरफ बढ़ती दिख रही है। लेकिन इसी बीच एक ऐसे शख्स ने इस फिल्म की तारीफ की है ,यकीनन जिसके बारे में सुनकर आप चौंक जाएंगे, जी हां बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले आमिर खान ने इस फिल्म की दिल खोल कर तारीफ की है ,वही आमिर खान  जिनकी पूर्व पत्नी को कभी भारत में डर लगता था और वो भारत छोड़ना चाहती थी, हालांकि 2021 में दोनों का तलाक हो गया अभी भी वो भारत में ही हैं क्योंकि भारत से सुरक्षित जगह उन्हें मिली हीं नहीं, खैर आगे बढ़ते हैं.

हाल ही में आमिर खान ने दिल्ली में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है लेकिन वह जल्द ही इसे देखेंगे। आरआरआर फिल्म के प्रमोशन के लिए मीडिया के बीच पहुंचे आमिर खान से जब द कश्मीर फाइल्स को लेकर सवाल हुए तो उन्होंने कहा “जी जरूर देखूंगा मैं। वो एक हिस्ट्री का ऐसा हिस्सा है, हमारा दिल दुखता है उसमें। जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ है, वो यकीनन बहुत ही दुख की बात है, और ऐसे फिल्म जो बनी है उस टॉपिक पे, वो यकीनन हर हिन्दुस्तानी को देखना चाहिए और हर हिन्दुस्तानी को याद करना चाहिए कि एक इंसान है, जब उस पर अत्याचार हुआ तो क्या बीतती है”।

साभार- Zee News

बिना देरी किये आमिर खान ने आगे कहा कि, “इस फिल्म ने कहीं न कहीं उन लोगों के जज़्बातों को छुआ है, जो इंसानियत में विश्वास रखते हैं, और ये बहुत ही खूबसूरत है। मैं निस्संदेह इस फिल्म को देखूंगा और मैं खुश हूं कि ये फिल्म सफल है। मुझे लगता है कि समय आ चुका है उस भारत को देखने का जहां पीड़ा थी, दुख था, दर्द था”।

मेरी तरह आप सब भी सोच में पड़ गए होंगे कि 2014 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आमिर खान ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि उनकी पत्नी को भारत में डर लगता है .उस देश की ऐसी दर्दनाक पीड़ा को दिखाने वाले फिल्मों की प्रशंसा आखिर आमिर खान कैसे करने लगे . दरअसल आमिर खान जैसे लोग न सिर्फ हिन्दुओं के खिलाफ एजेंडा चलाते हैं बल्कि हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए उनकी फिल्मों को हमेशा ही इनामों से नवाजा जाता रहा है. आमिर खान की फिल्म पीके तो आपको याद ही होगी जिसमें हिन्दू आस्था पर चोट किया गया था साथ ही फिल्म में कई मौकों पर हिन्दू धर्म की बुराईयां की गई और हिंदुओं की आस्था का मजाक उड़ाया गया था.

आज उसी को हिंदुओं के साथ हुए जुल्म की पीड़ा महसूस हो रही है . भाई वाह अजीब बात है. 2020 में आमिर खान तुर्की के तानाशाह एर्दोगन के परिवार से मिलने पहुंचे थे ये वही परिवार था जिसने भारत के दुश्मनों को बढ़ावा देने में कोई कसर नही छोड़ी थी , तुर्की ने कश्मीर के मुद्दे पर न सिर्फ पाकिस्तान का समर्थन किया बल्कि हाल ही में इस बात की पुभी भी हुई है कि पूर्वोत्तर दिल्ली में जो दंगे भड़के थे, उसके लिए दंगाइयों को तुर्की के रास्ते आर्थिक सहायता मिली थी। अब इसका क्या मतलब निकाला जाए वो आप बेहतर समझ सकते हैं.

जाहिर तौर पर आमिर खान के मुंह से कश्मीर फाइल्स की तारीफ करने के पीछे कई बातें छिपी हुई है, एक तो उनका फिल्मी करियर ज्यादा ठीक चल नहीं रहा है तो दूसरा अगर अपने आने वाले प्रोजेक्ट में वे सफल नहीं हो पाये तो आगे बॉलीवुड में पांव जमाना उनके लिए मुश्किल हो जाएगा .

सवाल ये कि क्या वास्तव में आमिर खान का हृदय परिवर्तन हुआ है ?  हमारा मानना तो यही है कि आमिर खान जैसे लोगों के लिए भारत की संप्रभुता और अखंडता कोई मायने नहीं रखती। मायने रखता है तो सिर्फ अपना निजी स्वार्थ। फिल्म का एक गाना जो आमिर खान के लिए सटीक बैठता है “बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया’’ !

 

 

 

 

 

 

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.