AAP को हिंदू संस्कृति से नफरत क्यों है? यूपी नेता ने CM योगी को कहा रोज़ मूत्र पियो…जनता ने कहा गिरफ्तार करो

आम आदमी पार्टी लगातार अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के चलते देश की बहुसंख्यक आबादी के निशाने पर रहती है, मगर हैरानी की बात है कि जनता को फ्री बिजली फ्री पानी के नाम पर बरगलाने के बाद अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के लोग बेलगाम घोड़े की तरह सनातन धर्म की तमाम आस्थाओं पर प्रहार करते रहते हैं। राजेंद्र गौतम, इमरान हुसैन, आप गुजरात अध्यक्ष और अब आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश आईटी सेल के वैभव माहेश्वरी ने सनातन धर्म की आस्था का मजाक उड़ाया है।
दूध को नदी में ऐसे बहाना है, और मूत्र को नियमित पीना है.. Ok.. pic.twitter.com/1TbgghGDfh
— Vaibhav Maheshwari • वैभव • ویبھو (@Vaibhav_AAP) July 13, 2021
वैसे तो वैभव माहेश्वरी की कोई औकात नहीं मगर फिर भी यह आम आदमी पार्टी में उत्तर प्रदेश का प्रवक्ता है। वैभव माहेश्वरी ने अपने ट्विटर पर एक फोटो चस्पा की है जिसमें उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लोटे से दूध का प्रवाह नदी में करते हुए दिखाया है और लिखा है कि दूध को पानी में बहाना है और मूत्र पीना है।
वैभव माहेश्वरी के ट्वीट को उत्तर प्रदेश की जनता ने हाथों-हाथ लिया और उसे खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बड़ा सवाल उठता है कि दूध को बहाने पर सवाल उठाने वालों से पूछा जाना चाहिए क्या उन्हें साम्प्रदायिक राजनीति के नाम पे सिर्फ विशेष कौम का मूत्र पीना है।
@Uppolice @dgpup @myogiadityanath @myogioffice @Vaibhav_AAP has written abusive language about our beloved CM Yogi Adityanath Ji.
— Indian Rafale (@UmeshKu39266308) July 14, 2021
Please take strict action. https://t.co/RvDwaCUpLt
@Vaibhav_AAP although we don’t expect @AamAadmiParty to show any gratitude and respect towards hindu culture and traditions but you must understand this is the same very tradition been followed by your ancestors as well. #AAPHinduVirodhi https://t.co/tEJaJnzyFG
— Rameshnaidu Nagothu /రమేశ్ నాయుడు?? (@RNagothu) July 14, 2021
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.