The Kashmir Files फिल्म देखकर कितने लिबरलों की सुलगी हुई है ये आपको बताने की जरुरत नहीं है. इस फिल्म की सफलता के बाद तो उनके अंदर का गुस्सा और खीझ सोशल मीडिया पर फूट-फूटकर सामने आया है. लेकिन इस बीच कुछ लोग जिस तरह से इस फिल्म को लेकर गलत नैरेटिव सेट कर रहे थे उनमें से ही एक मोहतरमा हैं बॉलीवुड डायरेक्टर की बीवी अनुपमा चोपड़ा. अनुपमा चोपड़ा ने द कश्मीर फाइल्स की समीक्षा में इस बात को नकार दिया था कि कश्मीर में कभी हिंदुओं का नरसंहार हुआ भी था। हिंदुओ के नरसंहार को सिरे से खारिज करते हुए अनुपमा ने फिल्म को प्रोपेगेंडा करार दिया था। जिसके बाद अनुपमा चोपड़ा बुरी तरह से ट्रोल हुई थी.

ठीक इसी तरह एक बार फिर फिल्म रिव्यू के जरिये अपना एजेंडा सेट करने वाली अनुपमा चोपड़ा को एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपनी फिल्म ‘दसवीं’ की समीक्षा के बाद जमकर लताड़ लगायी है. यामी गौतम धर की हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘दसवीं’ की समीक्षा को कंपेनियन ने ट्विटर पर शेयर किया था। जहां कंपनी ने यामी गौतम की आलोचना की। फिल्म कंपेनियन ने न केवल यामी के एक्टिंग की आलोचना की, ब्लकि ये भी लिखा कि “यामी अब, हिंदी फिल्मों में मरी हुई गर्लफ्रेंड नहीं रही हैं, लेकिन फिल्मों में उनकी मुस्कान अब दोहराई जा रही है। यह शब्द यामी गौतम को बुरे लगे, जिसके बाद उन्होंने रिव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर कर पोर्टल को खरी-खोटी सुनाई”

यामी गौतम ने अनुपमा  की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया, “इससे पहले कि मैं कुछ और कहूं, मैं यह कहना चाहती हूं कि मैं आमतौर पर सकारात्मक आलोचना करना पसंद करती हूं, लेकिन जब कोई मंच आपको लगातार नीचे गिराने की कोशिश करें, आप पर सवाल खड़े करे, तो मुझे लगा कि इसके बारे में आवाज उठाना जरुरी है।” इसके बाद यामी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हाल ही की मेरी फिल्मों और परफॉरमेंस में ‘अ थर्सडे’, ‘बाला’ और ‘उरी’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं। लेकिन फिर भी इसे मेरे काम का क्वालिफाइड ‘रिव्यू’ कहा जा रहा है। आपका रिव्यू बेहद की अपमानजनक है।’

यामी ने एक पूरा थ्रेड लिखा है जिसमें उन्होंने अपने उपर की की गई टिपण्णी का अनुपमा चोपड़ा के अच्छे से जवाब दे दिया है उन्होंने लिखा कि “किसी को भी और खासतौर पर मेरे जैसे कलाकार को जिसने अपनी सालों की मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है। लेकिन कुछ प्रतिष्ठित पोर्टल्स फिर ये करते है।’ उन्होंने फिल्म कंपनेयिन को टैग करते हुए लिखा कि वह एक समय पर उनके लिखे को पढ़ा करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आगे से उनकी परफॉरमेंस का रिव्यू यह पोर्टल न दे तो अच्छा है।

 

वैसे ये पहली बार नहीं है जब फिल्म कंपेनियन को खरी-खोटी सुनने को मिली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म कंपेनियन में जब कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा का इंटरव्यू अनुपमा चोपड़ा ने लिया था, तो काफी  बवाल मचा था। लिबरल्स की चहेती अनुपमा चोपड़ा के साथ जब संदीप रेड्डी बैठे तो उम्मीद थी कि वो फिल्म की कहानी पर अपना पक्ष रखेंगे लेकिन उन्होंने यहां कहानी का अपना पक्ष नहीं रखा  क्योंकि वो कुछ ढोंग करने वाले आलोचकों के सामने बैठे थे जो उनकी अपनी फिल्म के अलावा हर चीज के बारे में बात कर रहे थे। वहीं कश्मीर फाइल्स की समीक्षा कर इन्होंने जो कहा था वो तो जेहन में बिल्कुल ताजा है. वैसे अनुपमा चोपड़ा के अंदर की ये कुंठा बखूबी समझी जा सकती है. हो भी क्यों न द कश्मीर फाइल्स ने विधु विनोद चोपड़ा की ‘शिकारा’ की तरह चीनी की चाशनी में घोलकर कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को नहीं दिखाया.

हां यहां तारीफ करनी होगी यामी गौतम की जिन्होंने अनुपमा चोपड़ा की धज्जियां उड़ा दी. क्योंकि बॉलीवुड में कुछ लोग ये मानते हैं कि अनुपमा चोपड़ा ने जो कह दिया तो वो पत्थर की लकीर है। लेकिन यामी गौतम और कलाकारों से अलग निकली और बहुत ही सधे अंदाज में फिल्म कंपेनियन की बखियां उधेड़ कर रख दी ।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.